राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- ‘पीएम केयर्स’ फंड का ऑडिट सुनिश्चित करें प्रधानमंत्री, देश की जनता के समक्ष उपलब्ध हो पैसे खर्च करने का रिकॉर्ड
राहुल गांधी अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि 'पीएम केयर्स फंड को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और रेलवे जैसे बड़े सरकारी उपक्रमों से काफी पैसा मिला है। यह महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री सुनिश्चित करें कि इस कोष का ऑडिट हो और पैसे लेने और खर्च करने का रिकॉर्ड जनता के सामने उपलब्ध हो
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर देश में पिछले 24 मार्च से लॉकडाउन घोषित है. तीसरे लॉकडाउन की तारीख 17 मई को समाप्त होगी. इसके बाद लॉकडाउन की तारीख बढ़ाई जाएगी या नहीं इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा सकते हैं. लेकिन देश में जिस तरह से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे है. उसको देखते हुए स्वास्थ से जुड़े जानकारों का कहना है कि इस महामारी को रोकने के लिए सरकार को आगे और लॉकडाउन बढ़ाना पड़ेगा. इस बीच देश में मोदी सरकार ने लॉकडाउन घोषित करने के बाद इस संकट से निपटने के लिए 'पीएम केयर्स' फंड (PM-CARES Fund) बनाया था. राहुल गांधी का कहना है कि इस फंड में अब तक करोड़ों रुपये आ चुके हैं. इसलिए मोदी सरकार इस फंड में आने वाले पैसों और उसके खर्च के बारे में ऑडिट कर देश की जनता के सामने पैसों का पूरा लेखा जोखा दें.
राहुल गांधी अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि 'पीएम केयर्स फंड को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और रेलवे जैसे बड़े सरकारी उपक्रमों से काफी पैसा मिला है. यह महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री सुनिश्चित करें कि इस कोष का ऑडिट हो और पैसे लेने और खर्च करने का रिकॉर्ड देश की जनता के सामने उपलब्ध कराए. यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रमिकों से किराया वसूलने को लेकर रेलवे पर निशाना साधा, कहा- राज्यों में फंसे मजदूरों से किया जा रहा है किराया वसूली
राहुल गांधी का ट्वीट:
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने मीडिया के बातचीत में पीएम केयर्स कोष का ऑडिट करने की बात कही थी. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार से यह भी अनुरोध किया था कि कोरोना संकट के चलते गरीब मजदूर को खाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए उन्हें मदद के लिए उनके खाते में 7500 रुपये ट्रांसफर किए जाए. (इनपुट भाषा)