महाराष्ट्र: एक दिन में मिले रिकॉर्ड तोड़ 10 हजार से ज्यादा मामले, संक्रमितों की संख्या राज्य में बढ़कर 3 लाख 37 हजार के पार

महाराष्ट्र स्वास्थ विभाग की तरफ से बुधवार देर शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड दस हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3,37,607 हो गई है. वही 280 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12,556 हो गई है.

कोरोना वायरस का प्रकोप/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के मामले कम होने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसकी वजह से राज्य सरकार (State Govt) की चिंता बढ़ते ही जा रहा है. क्योंकि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अस्पतालों में बेड्स कम पड़ने लगे हैं. इस बीच कोरोना को लेकर महाराष्ट्र से खबर है कि बुधवार को पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार रिकॉर्ड तोड़ दस हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ ही 280 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार देर शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में एक दिन में 10,576  नए मामले सामने आने के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3,37,607 हो गई है. वही 280 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर राज्य में 12,556 हो गई है. वहीं इसके पहले महाराष्ट्र में एक दिन में 9500 मामले पाए गए थे. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 8240 नए मामले पाए जाने के साथ ही 176 लोगों की मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,18,695 हुई

मुंबई में कोरोना के 1310 नए मामले पाए गए:

वहीं धारावी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,507 पहुंच गई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की तरफ बताया गया कि फिलहाल 141 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 2,116 मरीज ठीक हो चुके हैं.

बता दें कि एशिया के सबसे बड़ी झुग्गी धारावी  में पहला मामला एक अप्रैल को सामने आया था और 21 जुलाई दिनों को यह आंकड़ा 2,500 के पार चला गया.

Share Now

\