COVID-19 Vaccine Update in India: सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने कहा- मोदी सरकार जल्द वैक्सीन के इस्तेमाल को दे सकती है हरी झंडी, 50 मिलियन डोज तैयार

भारत में कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोविड-19 की वैक्सीन जब तक बाजार में नहीं आती है तब तक इस वायरस से निजात नहीं मिलनेवाली है. इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है. जिसके अनुसार कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मोदी सरकार जल्द दे सकती है. ऐसी उम्मीद कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने जतायी है.

अदार पूनावाला (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 28 दिसंबर. भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोविड-19 की वैक्सीन जब तक बाजार में नहीं आती है तब तक इस वायरस से निजात नहीं मिलनेवाली है. इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है. जिसके अनुसार कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मोदी सरकार जल्द दे सकती है. ऐसी उम्मीद कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने जतायी है.

ज्ञात हो कि अदार पूनावाला को उम्मीद है कि केंद्र जल्द ही कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे सकती है. उन्होंने कहा कि हमारे पास कोविशिल्ड वैक्सीन की 40-50 मिलियन डोज तैयार है. पूनावाला ने कहा कि अनुमति मिलने के बाद सरकार को तय करना है कि उन्हें वैक्सीन कितनी मात्रा में और कितनी चाहिए. यह भी पढ़ें-Covid-19 Vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा- वैक्सीन निर्माताओं को कानूनी मुकदमों से बचाए सरकार

ANI का ट्वीट-

अदार पूनावाला ने कहा कि साल 2021 तक हमारा वैक्सीन के 30 करोड़ डोज तैयार करने का टारगेट है. जानकारी के लिए बताना चाहते है कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका मिलकर कोरोना की वैक्सीन बना रहे हैं. ऑक्सफोर्ड ने भारत में इसके टीके के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से समझौता किया है.

Share Now

\