Covid-19 Vaccine Availability: कोरोना की वैक्सीन कब होगी उपलब्ध के सवाल पर अदार पूनावाला ने दिया ये जवाब
भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप कम जरूर हुआ है. लेकिन कोविड-19 से संक्रमित मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन जब तक भारतीय बाजार में नहीं आती है तब तक इससे राहत नहीं मिलने वाली है. इसी बीच कोरोना की वैक्सीन बाजार में कब आएगी इसे लेकर सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने एनडीटीवी से बात करते हुए अपनी बात रखी है. उनके अनुसार कोरोना की वैक्सीन वर्ष 2021 की दूसरी या तीसरी तिमाही में आ सकती है.
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप कम जरूर हुआ है. लेकिन कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन जब तक भारतीय बाजार में नहीं आती है तब तक इससे राहत नहीं मिलने वाली है. इसी बीच कोरोना की वैक्सीन बाजार में कब आएगी इसे लेकर सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने एनडीटीवी से बात करते हुए अपनी बात रखी है. उनके अनुसार कोरोना की वैक्सीन वर्ष 2021 की दूसरी या तीसरी तिमाही में आ सकती है.
अदार पूनावाला ने कहा कि एसआईआई द्वारा उत्पादित ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन की 100 मिलियन खुराक की पहली खेप साल 2021 के दुसरे या तीसरी तिमाही तक आ सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि यह बहुत किफायती रहेगी. पूनावाला के अनुसार कोरोना वैक्सीन का ट्रायल दिसंबर महीने में खत्म होगा और देश में जनवरी महीने तक वैक्सीन आ सकती है. यह भी पढ़ें-COVID-19 Vaccine Sputnik V Update: रूस के वैक्सीन स्पुतनिक वी को लेकर अच्छी खबर, 85 फीसदी मरीजों में नहीं दिखा कोई साइड इफेक्ट
वहीं देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 80 लाख के बहुत करीब पहुंच गई है. इस दौरान राहत की बात यह है कि 72 लाख से ज्यादा लोग कोरोना का अस्पताल में इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि 1 लाख 20 हजार से अधिक लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है. देश में अब कोरोना के 6,10,803 सक्रिय केस हैं.