COVID-19 Updates in Rajsthan: राजस्थान में कोरोना का प्रकोप जारी, कोविड-19 के 689 नए मामले आए सामने, 7  लोगों ने गंवाई जान
कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 689 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,08,243 हो गई. वहीं राज्य में संक्रमण से सात और लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 2696 हो गयी. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मौतें हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2696 हो गयी.

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक जयपुर में 501, जोधपुर में 289, अजमेर में 219, बीकानेर में 166, कोटा में 166, भरतपुर में 120, उदयपुर में 110, पाली में 109 और सीकर में 97 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में 957 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 2,95,987 हो गई है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस अपडेट: 24 घंटे में मिले 601 पॉजिटिव केस, 12 लोगों की मौत- 30 फीसदी संक्रमित तबलीगी जमात से

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को संक्रमण के 689 नये मामले सामने आने से राज्य में वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,08,243 हो गयी जिनसे से 9,560 रोगी उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया कि नये मामलों में जयपुर में 129, जोधपुर में 109, कोटा में 64, नागौर में 46, भीलवाडा में 39, उदयपुर में 37, अजमेर में 33 नये संक्रमित शामिल हैं.