COVID-19 Update: कम हुआ तीसरी लहर का असर, 24 घंटे में मिले 2.55 लाख नए केस, पॉजिटिविटी रेट भी घटा

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,55,874 नए मामले सामने आए हैं और दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 15.52 प्रतिशत रह गई है. इससे पहले लगातार पांच दिन तक कोरोना के 3 लाख से अधिक मामले सामने आए थे.

कोविड-19 (Photo Credits: PTI/File)

नई दिल्ली, 25 जनवरी : भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,55,874 नए मामले सामने आए हैं और दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 15.52 प्रतिशत रह गई है. इससे पहले लगातार पांच दिन तक कोरोना के 3 लाख से अधिक मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह यह जानकारी दी. 24 घंटे की अवधि में कुल 614 नई मौतें भी दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,90,462 हो गई.

सक्रिय मामले बढ़कर 22,36,842 हो गए, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 5.62 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 2,67,753 रोगियों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,70,71,898 हो गई है. नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 93.15 प्रतिशत है. साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 16,49,108 टेस्ट किए गए. भारत ने अब तक 71.88 करोड़ से अधिक टेस्ट किए हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19: दिल्ली में कोविड के मामले घटकर 5,760 पर आए, मौतें 30 से ज्यादा

इस बीच, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर बढ़कर 17.17 प्रतिशत हो गई है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर घटकर 15.52 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटों में 62 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 162.92 करोड़ तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार सुबह तक 13.42 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.

Share Now

\