COVID-19: तीसरी लहर की शुरुआत? दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में तेजी से बढ़ रहे केस, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
कोविड-19 (Photo Credits: PTI)

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से देशभर में दहशत हैं. कोरोना (COVID-19) के मामलों में पिछले 2 सप्ताहों से उछाल जारी है. विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली और मुंबई तीसरी लहर की चपेट में हैं. दोनों शहरों में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल दिख रहा है. दिल्ली, मुंबई में कोरोना के मामलों में कई गुना वृद्धि हुई है. इसके साथ ही कोलकाता और तमिलनाडु में भी बड़ी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. 2022 में खत्म हो जाएगा COVID-19? जानें WHO चीफ ने कोरोना के अंत को लेकर क्या कहा.

रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 3,194 नए कोरोना केस सामने आए. जो 20 मई के बाद से एक दिन में सबसे अधिक हैं. वहीं, मुंबई में कोरोना के 8,063 नए कोरोना पॉजिटिव मामले देखने को मिले. महाराष्ट्र में 11,877 नए मामले सामने आए, यहां कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव मुंबई में ही देखने को मिल रहा है.

पश्चिम बंगाल ने भी कोरोना के मामलों में भारी वृद्धि देखी जा रही है. पश्चिम बंगाल सरकार ने संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि के चलते सोमवार से सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने और कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत तक सीमित कर दी है. इसके साथ ही मुंबई और नयी दिल्ली से उड़ानें सप्ताह में केवल दो बार (सोमवार और शुक्रवार) चलेंगी.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

विशेषज्ञों का कहना है कि "भारत एक और लहर के शुरुआती चरण में है. अधिकांश राज्यों में संक्रमण दर बढ़ गई है. देशभर में कोरोना का नया वेरिएंट Omicron तेज रफ्तार से फैल रहा है. आने वाले दिनों में कोरोना के मामले और बढ़ेंगे. विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में फरवरी 2022 में महामारी की तीसरी लहर पीक पर होगी. हालांकि राहत की बात यह है कि यह लहर दूसरी लहर की तुलना में हल्की होगी.

COVID-19 विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी की तीसरी लहर देश में आएगी और देश में बड़े पैमाने पर मौजूद एंटीबॉडी के कारण यह दूसरी लहर की तुलना में हल्की होगी. इसमें कोरोना के मामले बढ़ेंगे लेकिन लक्षण हल्के दिखाई देंगे.