Lockdown lifted in Telangana: तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में पूरी तरह से हटेगा लॉकडाउन, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

Lockdown lifted in Telangana: कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में अन्य रज्यों की तरह तेलंगाना भी था. लेकिन राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर राज्य सरकार की तरफ से शनिवार को कैबिनेट की एक बैठक हुई. बैठक में तेलंगाना सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में कल से लॉकडाउन (Lockdown) पूरी तरह से हटा लिया जायेगा. सरकार के इस फैसले के बाद तेलंगाना देश का पहला ऐसा राज्य होगा जिस राज्य ने सबसे पहले लॉकडाउन को हटाने का फैसला लिया है.

इसके पहले राज्य में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए 19 जून तक लॉकडाउन लागू था. अन्य राज्यों को देखते हुए तेलंगाना में लोगों को लग रहा था कि कोरोना लॉकडाउन की मियाद आज ख़त्म होने के बाद एक राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. लेकिन राज्य में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए रविवार से लॉकडाउन हटाने के बारे में फैसला लिया है. यह भी पढ़े: Corona Vaccination: तेलंगाना सरकार का फैसला, 5 जून से विदेश जाने वाले छात्रों को लगेगा कोरोना का टीका

तेलंगाना में पूरी तरह से हटेगा लॉकडाउन:

हालांकि तेलंगाना में कोरोना के मामले अभी तक पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुए हैं. शुक्रवार को तेलंगाना में कोविड-19 के 1,417 नये मामले पाए गए थे. जबकि 12 मरीजों की मौत हुई थी. फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल मामले 6,10,834 हैं. वहीं इस महामारी से 3,546 लोगों की अब तक मौत हुई हैं. ऐसे में राज्य सरकार जरूर लॉकडाउन पूरी तरह से हटा रही है. लेकिन अभी भी लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना पड़ेगा.