COVID-19 Spike: मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने हाथ जोड़कर की अपील, कहा- डबल मास्क पहनें, बेवजह घर से बाहर न निकलें

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने मुंबईवासियों से हाथ जोड़कर अपील है कि वे डबल मास्क लगाएं. किशोरी पेडनेकर ने कहा है ''मैं सभी से दोनों हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि वे मास्क पहनें, वह भी डबल मास्क पहनें, लोगों से अपील है कि वे बिना आवश्यक काम के बाहर ना निकलें.''

मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर (Photo Credits: ANI)

मुंबई (Mumbai) में कोरोना (COVID-19) का कहर जारी है. इस बीच 1 मई से देश में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो रहा है. हालांकि वैक्सीन की कमी के चलते मुंबई में अभी 18 साल से लेकर 44 साल के नागरिकों को टीका नहीं लगाया जाएगा. वैक्सीन की आपूर्ति होने पर अभियान शुरू किया जाएगा. इस बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने मुंबईवासियों से हाथ जोड़कर अपील है कि वे डबल मास्क लगाएं. किशोरी पेडनेकर ने कहा है ''मैं सभी से दोनों हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि वे मास्क पहनें, वह भी डबल मास्क पहनें, लोगों से अपील है कि वे बिना आवश्यक काम के बाहर ना निकलें.'' Corona Positive Case: देश में पहली बार 1 दिन में 4 लाख से अधिक व्यक्ति हुए कोरोना पॉजिटिव. 

किशोरी पेडनेकर ने कहा, जिन्होंने लोगों ने CoWIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन किया है और उन्हें मैसेज प्राप्त हुआ है, वे टीकाकरण केंद्रों पर जा सकते हैं. जब तक आपको मैसेज नहीं प्राप्त होता है तब तक टीकाकरण केंद्रों पर न जाएं. अगर आपने रजिस्ट्रेशन किया है, लेकिन मैसेज नहीं मिला है, तो केंद्र में न जाएं.

बेवजह न निकलें घर से बाहर 

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, 45 साल और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों जिनको वैक्सीन की दूसरी डोज देनी है, उनको ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा, 18-44 साल के लोगों का रजिस्ट्रेशन होने और मैसेज जाने के बाद उनका वैक्सीनेशन होगा.

महाराष्ट्र में सख्त लॉकडाउन की जरूरत नहीं

सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा. हम पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना से एकजुट होकर मुकाबला करेंगे. सीएम उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र में और ज्यादा सख्त लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है, हम पहले से ही काफी सख्ती से पालन कर रहे हैं. सीएम ने कहा, मौजूदा पाबंदियों से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण में मदद मिली है और इस वजह से उम्मीद से कम एक्टिव केस हैं.

Share Now

\