COVID-19: दिल्ली-NCR में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, गौतम बुद्ध नगर में 31 मई तक धारा 144 लागू

कोरोना के मामलों में इजाफे और आगामी त्‍योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन की ओर से पाबंदियों को बढ़ाया जा रहा है. गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 लागू कर दी गई है. फिलहाल यह धारा 31 मई तक के लिए लागू की गई

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले (COVID Cases) एक बार पीर बढ़ रहे हैं. ऐसे में एक पाबंदियां भी लौट रही हैं. राजधानी दिल्ली के साथ-साथ NCR में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल दिख रहा है. दिल्‍ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) में कोरोना के बढ़ते संक्रमण कजो देखते हुए सख्ती बढ़ा दी गई है. कोरोना के मामलों में इजाफे और आगामी त्‍योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन की ओर से पाबंदियों को बढ़ाया जा रहा है. गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 लागू कर दी गई है. धारा 144 मई 31 तक के लिए लागू की गई. COVID-19: महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले बढ़ने पर फिर से लागू हो सकता मास्क का नियम- राजेश टोपे. 

गौतम बुद्ध नगर कमिश्‍नरेट के मुताबिक, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. गौतम बुद्ध नगर में 31 मई तक धारा 144 लागू कर दी गई है. क्षेत्र में 1 मई से पाबंदियां लागू हो गई हैं. इस दौरान लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्‍नरेट ने एक बयान में कहा, "उच्च अधिकारियों की अनुमति के बिना किसी को भी विरोध प्रदर्शन या भूख हड़ताल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर पूजा और नमाज अदा करने की अनुमति भी नहीं होगी."

राजधानी में भी कोरोना का कहर

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,485 नए मामले आए. जबकि संक्रमण दर 4.89 प्रतिशत दर्ज की गई. इससे पहले शनिवार को शहर में कोविड-19 के 1,520 मामले आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 5.10 प्रतिशत दर्ज की गई थी. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,607 मामले आए थे और दो मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत दर्ज की गई थी. इससे पहले गुरुवार को कोविड-19 के 1,490 मामले आए और दो मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 4.62 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

Share Now

\