COVID-19 Scare: कोरोना वायरस के मद्देनजर वेस्टर्न रेलवे पर AC लोकल सर्विस कल से बंद, इसकी जगह 31 मार्च तक नॉन-एसी सबर्बन सेवाओं को किया जाएगा रिप्लेस

कोरोना वायरस ने भारत में कहर बरपाया है. इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हुआ है. भारत में कोरोना वायरस के अब तक 169 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 49 लोग कोविड-19 से संक्रमित है. इसी बीच खबर है कि कल से महाराष्ट्र के पश्चिम रेलवे पर एसी लोकल को रद्द कर दिया गया है. इसकी जगह पर 31 मार्च तक नॉन-एसी उपनगरीय सेवाएं (non-AC suburban) यात्रियों को मिलेंगी.

COVID-19 Scare: कोरोना वायरस के मद्देनजर वेस्टर्न रेलवे पर AC लोकल सर्विस कल से बंद, इसकी जगह 31 मार्च तक नॉन-एसी सबर्बन सेवाओं को किया जाएगा रिप्लेस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई. कोरोना वायरस ने भारत (Coronavirus In India) में कहर बरपाया है. इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हुआ है. भारत में कोरोना वायरस के अब तक 169 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे ज्यादा 49 लोग कोविड-19 से संक्रमित है. इसी बीच खबर है कि कल से महाराष्ट्र के पश्चिम रेलवे पर एसी लोकल को रद्द कर दिया गया है. इसकी जगह पर 31 मार्च तक नॉन-एसी उपनगरीय सेवाएं (Non-AC Suburban) यात्रियों को मिलेंगी.

वही इससे पहले कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आज मीडिया से बातचीत में आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे बस और ट्रेनों की यात्रा कम करें.  इसके साथ ही मुंबई के दफ्तरों को खाना पहुंचाने वाली डब्बावालों ने भी अपनी सेवाएं 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप: अब तक COVID-19 के 49 मामलों की पुष्टि, हाजीअली और माहिम दरगाह अगले आदेश तक बंद

ANI का ट्वीट-

वही सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि ट्रांसहार्बर लाइन यानी ठाणे-वाशी / नेरूल / पनवेल पर चलने वाली 16 एसी उपनगरीय सेवाएं को कोरोना वायरस के मद्देनजर कल से लेकर 31 मार्च तक रद्द करने का फैसला लिया गया है.

बता दें कि एहतियात के तौर पर मुंबई के हाजीअली और माहिम दरगाह को भी अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया गया है. इससे पहले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य के कई मंदिरों और धार्मिक स्थलों को अगले आदेश बंद करने का निर्णय लिया गया है. जिनमें शिर्डी के साईं बाबा मंदिर, दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर और मुंबादेवी जैसे कई मंदिरों का समावेश है.


संबंधित खबरें

GBS in Maharashtra: महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं GBS के मामले! 2 नए केस, अब तक 8 की मौत

MI W vs DC W, WPL 2025 2nd T20 Match Pitch Report And Weather Update: वडोदरा में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज करेंगे तख्ता पलट, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI W vs DC W, WPL 2025 2nd T20 Match Key Players To Watch Out: आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Mumbai Mega Block on Sunday, February 16: मेगा ब्लॉक के चलते रविवार को मुंबई की लोकल ट्रेन, सेंट्रल, वेस्टर्न और हार्बर लाइन पर रहेगी प्रभावित; चेक डिटेल्स

\