पंजाब में खत्म हुआ वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू, शर्तों के साथ सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, मॉल्स खोलने की मिली अनुमति
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद सरकार ने राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया. सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के अनुसार पंजाब में वीकेंड (Weekend और नाइट कर्फ्यू (Night curfew) पूरी तरफ से हटा लिया गया है. इसके साथ ही राज्य में इंडोर कार्यक्रम में 100 और आउटडोर कार्यक्रम में 200 लोगों को शामिल होने की सरकार की तरफ से अनुमति दी गई है.

इसके साथ ही सरकार की तरफ से लिए गए फैसले में बार, जिम, सिनेमा हॉल, रेस्टुरेंट्स, स्पा को दोबारा खोलने की इजाजत दी गई है. आदेश में यह भी कहा गया है कि स्टाफ के साथ ही विजिटर्स को कम से कम कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की एक डोज लगी होनी चाहिए. वहीं सरकार के आदेश में राज्य पुलिस को रैलियों और सभाओं के दौरान कोरोना महामारी नियमों का उल्लंघन करने वाले राजनीतिक नेताओं के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. यह भी पढ़े: Punjab में भी अन्य राज्यों की तरह कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, पिछले 24 घंटे में 409 नए केस

पंजाब में कोरोना प्रतिबंध को लेकर बड़ी ढील:

बता दें कि पंजाब में गुरूवार को कोरोना के 229 नए मामले पाए गए थे. वहीं 11 और लोगों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,97,195 तक पहुंच गई. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 16,157 हो गई है.