कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट और देश में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल यानी सोमवार को दोपहर 3 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक करेंगे. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. इस दौरान पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान लॉकडाउन पर सुझाव मांग सकते हैं. इस कांफ्रेसिंग में कोरोना को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. कोरोनो वायरस महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. यह लॉकडाउन 17 मई तक चलेगा.
पीएम मोदी की यह मीटिंग दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. इस मीटिंग में 17 मई के बाद के प्लान पर चर्चा हो सकती है. देश में कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन के बावजूद देश में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. एक बार फिर राज्यों से फीडबैक के बाद ही केंद्र सरकार आगे की रणनीति तैयार करेगी.
कोरोना को लेकर आगे की रणनीति पर हो सकती है चर्चा-
Prime Minister Narendra Modi will hold video conferencing with all the Chief Ministers tomorrow at 3 pm: Sources. #Covid19 pic.twitter.com/lFo2W7fINg
— ANI (@ANI) May 10, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health & Family Welfare) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 62,939 तक पहुंच गई है. इसके अलावा मौत का आंकड़ा बढ़कर 2109 हो गया है. आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 41,472 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं 19,358 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,277 नए मामले सामने आए हैं और 128 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 30.75 प्रतिशत हो गया है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया देशव्यापी लॉकडाउन 17 मई तक लागू रहेगा. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है.