COVID-19: ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली में बढ़ी सख्ती, सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी से की यह अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रविवार को आग्रह किया कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप से प्रभावित देशों से भारत आने वाली उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रविवार को आग्रह किया कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप से प्रभावित देशों से भारत आने वाली उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए. केजरीवाल ने एक पत्र में लिखा, ‘‘हमारे देश ने पिछले डेढ़ साल में कोरोना वायरस के खिलाफ मुश्किल लड़ाई लड़ी है. काफी कठिनाइयों के बाद और हमारे लाखों कोविड योद्धाओं की नि:स्वार्थ सेवा के कारण हमारा देश कोरोना वायरस से उबर पाया है.’’ Delhi: कोरोना के खतरे और जहरीली हवा के बीच कल से खुल रहे हैं राजधानी में स्कूल, इन बातों का रखें ध्यान.

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा, ‘‘हमें WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) द्वारा हाल में पहचाने गए इस नए चिंताजनक स्वरूप को भारत में आने से रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाना चाहिए.

सीएम केजरीवाल का ट्वीट

दिल्ली सीएम ने कहा, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इन क्षेत्रों से आने वाली उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाएं. यदि कोई संक्रमित व्यक्ति भारत आ गया, तो इस संबंध में कोई भी देरी घातक साबित हो सकती है.’’

दिल्ली में सख्ती 

इस बीच कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. ओमिक्रॉन के तीन हॉटस्पॉट क्षेत्रों- दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और हॉन्गकॉन्ग- से आने वाले यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट कराना होगा और उसकी रिपोर्ट का इंतजार करना होगा. जिन पर्यटकों की रिपोर्ट निगेटिव आएगी सिर्फ उन्हें ही बाहर निकलने दिया जाएगा.  खतरे वाले उन्य देशों से आने पर्यटकों का सैंपल लिया जाएगा और उन्हें मोबाइल या ईमेल पर रिजल्ट भेजा जाएगा.

Share Now

\