देश में कोरोना (COVID-19) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. एक तरफ कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से देश में दहशत है तो वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों ने चुनौती को और ज्यादा बढ़ा दिया है. राजधानी दिल्ली में मिनी लॉकडाउन (Mini Lockdown) का ऐलान किया जा चुका है. राजधानी में जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, थिएटर, बैंक्वेट हाल, एंटरटेनमेंट पार्क पूरी तरह से बंद हो गए हैं. दिल्ली में स्कूल-कॉलेज भी बंद हो गए हैं. COVID-19: नए साल से पहले कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल, क्या Omicron के साथ आ चुकी है तीसरी लहर?
इसके अलावा दिल्ली मेट्रो और बसों में सीटिंग कैपेसिटी के हिसाब से 50 फीसदी लोग सफर करेंगे. मेट्रो और बसों में खड़े रहकर यात्रा करने की इजाजत नहीं है. दिल्ली में पाबंदियां बढ़ा दी गई है लेकिन इसी के साथ यहां कोरोना की स्पीड भी बढ़ गई है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 923 नए मामले दर्ज किए जो 30 मई के बाद सर्वाधिक और एक दिन पहले दर्ज किए गए मामलों से लगभग दोगुने है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 1.29 प्रतिशत हो गई जो मंगलवार को 0.89 प्रतिशत थी.
दिल्ली में कोरोना की खतरनाक स्पीड से लग रहा है जैसे तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है. अब ऐसे में दिल्ली में पूर्ण लॉकडाउन भी घोषित किया जा सकता है. नए साल की शुरुआत से ठीक पहले देश में कोरोना के मामलों में आई यह तेजी बेहद चिंताजनक है.
दिल्ली में कड़े नियम लागू होने की संभावना है. शहर में कोविड-19 सकारात्मकता दर 23 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच 0.19 प्रतिशत से बढ़कर 1.29 प्रतिशत हो गई है. राजधानी में कोरोना के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं ऐसे ही हालत रहे तो नए साल पर दिल्ली में पाबंदियों को और सख्त किया जा सकता है.
कोरोना से खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करें. सही तरह से मास्क पहने और हाथों की सफाई का पूरा ध्यान रखें. अनाआवश्यक रूप से बाहर जाने से बचें. भीड़-बहाद वाले स्थानों पर न जाएं.