देशभर में कोरोना (COVID-19) के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक है. दिल्ली हो मुंबई या कोई दूसरा शहर हर जगह कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. सबसे सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं. इसी बीच बीते चौबीस घंटे में मुंबई में 20971 केस सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार को शहर में कोरोना के 20181 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. बीते 24 घंटे में मुंबई में कुल 6 की मौत हुई हैं. इस दौरान 1395 मरीजों को अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा है और इनमें से 88 को ऑक्सिजन की जरुरत पड़ी है. Omicron को 'माइल्ड' समझने की भूल न करें, जानें एक्सपर्ट्स का कहना क्या है.
मुंबई में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 91,731 हो गई है. वहीं मुंबई के धारावी में भी कोरोना अपना प्रकोप दिखा रहा है. यहां पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 150 नए मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामलों का आंकड़ा 558 हो गया है.
दिल्ली में 17,335 नए केस
राजधानी दिल्ली में कोरोना लगातार मुश्किलें बढ़ा रहा है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,335 नए मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हुई. राजधानी में सक्रिय मामले बढ़कर 39,873 हो गए हैं. सकारात्मकता दर 17.73 फीसदी है.
अन्य राज्यों में भी खतरनाक होता कोरोना
पश्चिम बंगाल में भी कोरोना का कहर दिख रहा है. राज्य में आज 18,213 नए कोविड मामले और 18 मौतें दर्ज़ की गई; राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 51,384 है.
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 8449 नए कोविड मामले सामने आए, 505 रिकवरी और 4 मौतें भी दर्ज़ की गई. राज्य में सक्रिय मामले 30,113 हैं. वहीं केरल में आज 5,296 नए कोविड मामले सामने आए. संक्रमित लोगों में से 35 की मौत और 2,404 रिकवरी भी दर्ज़ की गई. सक्रिय मामले 27,859 हैं. मरने वालों का आंकड़ा 49,305 है.
पंजाब में 2901 नए कोविड मामले, 135 रिकवरी और 1 मौत दर्ज़ की गई. सक्रिय मामलों का आंकड़ा 9425 है. हरियाणा में 3,748 नए कोविड मामले दर्ज़ किए गए. पॉजिटिविटी रेट 8.11 फीसदी है. राज्य में ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा 123 पर है. वहीं जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में 542 नए कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए; सक्रिय मामलों का आंकड़ा 2,492 है.













QuickLY