COVID-19: तीसरी लहर के खतरे के बीच पहाड़ों में बढ़ी पर्यटकों की भीड़, मनाली से लेकर मसूरी तक ये तस्वीरें कर देंगी विचलित

पहाड़ों में भीड़ की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें सोशल डिस्टेंसिग कहीं नहीं दिख रही है. इन तस्वीरों ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोगों के बीच दहशत बढ़ा रही हैं. ट्विटर पर यूजर्स इस पर चर्चा कर रहे हैं, कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.

मनाली में टूरिस्ट्स की भीड़ (Photo: PTI)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोविड कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद दोनों राज्यों के पर्यटन स्‍थल पूरी तरह से भर गए हैं. देश में कोविड-19 की दूसरी लहर में सुधार आने और मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी तथा लू का प्रकोप बढ़ने के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. लोग बड़ी संख्या में शिमला, मनाली, मसूरी, नैनीताल, डलहौजी और अन्य पर्यटन स्थलों की ओर जा रहे हैं. COVID-19: बेहद खतरनाक है कोरोना का Delta Variant, वैक्सीन भी 8 गुना कम असरदार- स्टडी.

पहाड़ों में भीड़ की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें सोशल डिस्टेंसिग कहीं नहीं दिख रही है. इन तस्वीरों ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोगों के बीच दहशत बढ़ा रही हैं. ट्विटर पर यूजर्स इस पर चर्चा कर रहे हैं, कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.

मनाली में भीड़ 

मसूरी में पर्यटकों का जमावड़ा 

पहाड़ों का रूख कर रहे लोग 

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने और कई राज्यों में प्रतिबंधों में छूट के बाद जून में राज्य में लगभग 6-7 लाख पर्यटक आए. मनाली और शिमला में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. कई स्थानों पर हालात ऐसे हो गए हैं कि जहां पैर रखने की जगह नहीं है. इस भीड़ के चलते स्थानीय लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ट्वीटर पर हो रही चर्चा 

मनाली में कोरोना के नियम तार-तार 

वीकेंड पर हजारों पर्यटक वाहन मनाली, मसूरी और अन्य स्थलों पर पहुंच रहे हैं. रास्तों में लंबा जाम लग रहा है. कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है ऐसे में पर्यटक स्थलों पर उमड़ रही यह भीड़ बड़ा खतरा बन सकती है.

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा मनाली में भीड़ उमड़ी है और होटल में बेड फुल हैं, यही हाल रहा तो जल्‍द ही अस्‍पताल में भी बेड फुल की स्थिति दोबारा देखने को मिल सकती है. एक यूजर ने लिखा कि अभी होटल में रूम नहीं मिल रहे, बाद में अस्पताल में बेड्स नहीं मिलेंगे.

एक अन्‍य यूजर ने लिखा, मानसिक शांति की तलाश में हमेशा के लिए ही शांति मिल जाएगी. एक पर्यटक ने बताया, "मैं दिल्ली से आया हूं और यहां काफी भीड़ है. हिडिम्बा मंदिर और मॉल रोड पर काफी भीड़ होती है, अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है हमें सावधानी बरतनी चाहिए."

Share Now

\