Delhi Lockdown: दिल्ली में आज रात से एक हफ्ते का लॉकडाउन, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद

दिल्ली में आज रात से अगले सोमवार की सुबह तक कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान सभी निजी कार्यालयों को घर पर काम करने के लिए निर्देशित किया जाएगा. केवल आवश्यक सेवाओं वालों को ही अनुमति दी जाएगी.

दिल्ली में खतरनाक हुआ कोरोना (Photo: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते खतरे और लगातार बिगड़ते हालात के बीच बड़ा फैसला लिया गया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए एक सप्ताह का लॉकडाउन लगा दिया गया है. राजधानी दिल्ली में आज रात से 26 अप्रैल (अगले सोमवार) तक कर्फ्यू रहेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऐलान किया, दिल्ली में आज रात 10 बजे से अगले सोमवार को सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है. हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं. COVID-19 रोगियों के लिए ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना कर रही है दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल. 

सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है. दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है. ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं. 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं. दवाईयों की कमी हो रही है.

दिल्ली में आज रात से अगले सोमवार की सुबह तक कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान सभी निजी कार्यालयों को घर पर काम करने के लिए निर्देशित किया जाएगा. केवल आवश्यक सेवाओं वालों को ही अनुमति दी जाएगी. सरकारी कार्यालयों को के साथ अन्य आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी.

यहां देखें क्या रहेगा खुला और क्या बंद

राजधानी में बेकाबू हुआ कोरोना

दिल्ली में रविवार को COVID-19 के एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई. संक्रमण की दर 29.74 प्रतिशत होने का मतलब है कि दिल्ली में लगभग प्रत्येक तीसरा नमूना संक्रमित पाया जा रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 161 मरीजों की मौत हुई. इससे एक दिन पहले कोविड-19 के 24,375 नए मामले सामने आए थे और 167 मरीजों की मौत हुई थी.

दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 74,941 हो गई है जो एक दिन पहले 69,799 थी. वहीं घर में आइसोलेशन में रह रहे लोगों की संख्या बढ़कर 34,938 हो गई है. राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 13,259 हो गई है जो एक दिन पहले 11,235 थी.

Share Now

\