लॉकडाउन: रेलवे का बड़ा फैसला, 1200 इंडियन आर्मी के जवानों के लिए चलाई जाएंगी विशेष ट्रेनें-रिपोर्ट    

कोविड-19 ने भारत में ऐसा कोहराम मचाया हुआ है कि इससे संक्रमित मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना के चलते जो गंभीर हालात हुए हैं उसे देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के चलते सभी अपने घरों में हैं. इस बीच भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला किया है. रिपोर्ट के अनुसार रेलवे 1200 विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है. लेकिन ये ट्रेनें सिर्फ भारतीय सेना के जवानों के लिए होंगी.

इंडियन रेलवे (Photo Credits: Pexels)

नई दिल्ली. कोविड-19 (COVID-19 in India) ने भारत में ऐसा कोहराम मचाया हुआ है कि इससे संक्रमित मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना के चलते जो गंभीर हालात हुए हैं उसे देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सभी अपने घरों में हैं. इस बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक बड़ा फैसला किया है. रिपोर्ट के अनुसार रेलवे विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है. लेकिन ये ट्रेनें सिर्फ 1200 भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों के लिए होंगी. जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के इन जवानों और अधिकारियों के इस महीने भारत के विभिन्न हिस्सों में पोस्टिंग के लिए बेंगलुरु से ट्रेनें पकड़ने की संभावना है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना के चलते लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद से ही सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में इसे हटाने के लिए सरकार के शीर्ष स्तर से विशेष अनुमति- डिफेंस, गृह और रेलवे को लेने की जरूरत है. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सुरक्षा बलों के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाने की मंजूरी दी है. यह भी पढ़े-IRCTC: लॉकडाउन के बढ़ने से रेलवे रद्द करेगी 39 लाख ट्रेन टिकट, नई बुकिंग भी बंद

ANI का ट्वीट-

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार एक अधिकारी ने देश के दक्षिणी हिस्से की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिस समय लॉकडाउन की घोषणा की गई ये अधिकारी बेंगलुरु, बेलगाम और सिकंदराबाद के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रेनिंग ले रहे थे. इसके साथ ही ये सभी दक्षिणी कमान के अधीन हैं. रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि प्रत्येक स्टेशन में 300 से 500 अधिकारी और सैनिक हैं जिन्होंने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है.

 ज्ञात हो कि फिलहाल इंडियन आर्मी के लिए दो रूट्स गुवाहाटी और जम्मू पर ट्रेनें चलने की खबर है. हालांकि रक्षा मंत्रालय ने पहले ही कहा था कि दो सैन्य विशेष ट्रेनों की योजना बनाई जा रही है. जिसमें 17 अप्रैल को एक योजना के तहत अंबाला और जम्मू से ट्रेन जाएगी, जबकि दूसरी के तहत 18 अप्रैल को हावड़ा से गुवाहाटी ट्रेन चलेगी.
Share Now

\