COVID-19 in India: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- भारत की स्थिति बाकी देशों से बेहतर, रिकवरी रेट बढ़कर 63.25 फीसदी हुआ

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, "इतने बड़े पैमाने पर आबादी वाले राष्ट्र होने के बावजूद, हम शायद किसी भी अन्य देश की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने का दावा कर सकते हैं." आज देश में मृत्यु दर 2.57 प्रतिशत है और रिकवरी रेट 63.25 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Photo Credit-ANI)

COVID-19 in India: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण ने गुरुवार को नया रिकॉर्ड बना लिया है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड सबसे अधिक 32,695 नए केस आए. इस बीच 606 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई. देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9.68 लाख के पार चली गई. वहीं मृतक संख्या बढ़कर 24,915 हो गई. देश में कोरोना की स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने कहा, इतनी जनसंख्या होने के बावजूद हमारी स्थिति बेहतर है. आज देश में मृत्यु दर 2.57 प्रतिशत है और रिकवरी रेट 63.25 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, "इतने बड़े पैमाने पर आबादी वाले राष्ट्र होने के बावजूद, हम शायद किसी भी अन्य देश की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने का दावा कर सकते हैं." स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा साझा की गई संख्या के अनुसार, कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 6,12,815 हो गई है. यह भी पढ़ें: बीते 24 घंटों का फिर टूटा रिकॉर्ड, 32,695 नए मामले आए सामने, 606 की मौत. 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 32,695 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,68,876 हो गई है. देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 24,915 हो गई है. अब तक इस महामारी से 6,12,815 लोग ठीक हो गए हैं. देश में फिलहाल 3,31,146 सक्रिय मरीज हैं. अपने राज्य में कोरोना के आंकड़े देखने के लिए यहां क्लिक करें.

वर्ल्डोमीटर की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है. अमेरिका में एक दिन में 70,000 से अधिक मामले दर्ज किए हैं, अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,615,991 है और मृत्यु का आंकड़ा 140,105 है. अमेरिका के बाद ब्राजील है, जहां कोरोना के 1,970,909 मामले हैं. कोरोनो संक्रमण के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है.

Share Now

\