नई दिल्ली: देश में ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 58 हो गई है. घातक वायरस के नए स्वरूप (जीनोम) के 20 नए मामले सामने आये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बेंगलुरु के निमहंस (एनआईएमएचएएनएस) में 10, हैदराबाद के सीसीएमबी में 3, पुणे के एनआईवी में 25, राजधानी दिल्ली के आईजीआईबी में 11, नई दिल्ली के एनसीडीसी में 8 और कोलकाता के एनसीबीजी में एक संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है.
सभी 58 मरीजों को नामित स्वास्थ्य सेवा केंद्र में सिंगल-रूम आइसोलेशन में रखा गया है और इनके संपर्क में आए लोगों की भी पहचान कर उन्हें क्वॉरंटाइन कर दिया गया है. जबकि सह-यात्रियों, पारिवारिक संपर्कों तथा अन्य व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए व्यापक संपर्क पहचान कार्य शुरू कर दिया गया है. अन्य नमूनों पर भी जीनोम सिक्वेंसिंग का कार्य चल रहा है.
The total number of cases infected with the new strain of the novel Coronavirus first reported in the UK now stands at 58: Union Health Ministry pic.twitter.com/o9hadPPBrl
— ANI (@ANI) January 5, 2021
केंद्र सरकार द्वारा स्थिति पर सावधानीपूर्वक नज़र रखी जा रही है और निगरानी बढ़ाने, नियंत्रण, जांच तथा नमूनों को इंसाकॉग प्रयोगशालाओं को भेजने के लिए राज्यों को नियमित सलाह प्रदान की जा रही है. कोवैक्सीन यूके स्ट्रेन के खिलाफ कर रही काम: भारत बायोटेक
उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,375 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,03,56,845 हो गई है. इसके साथ देश में कोविड-19 सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,31,036 और कुल स्वास्थ्य मरीजों की संख्या 99,75,958 हो गई है. जबकि बीते एक दिन में 201 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,49,850 हो गई.