कोरोना को लेकर IMA के बाद गंगाराम अस्पताल के डॉ. अरविंद कुमार ने भी माना देश में शुरू हो चुका है कम्युनिटी ट्रांसमिशन, धारावी और दिल्ली के बारे में कही ये बात
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन, सेंटर फॉर चेस्ट सर्जरी डॉ. अरविंद कुमार ने भी आईएमए की इस बात पर सहमति जताई है. उन्होंने भी कहा कि देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirsu) के मामले कम होने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) डॉक्टर वीके मोंगा (Dr. V K Monga) ने शनिवार को कहा कि जिस रफ़्तार के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसका मलतब कि अब भारत में कोविड-19 का कम्युनिटी ट्रांसमिशन (Community Spread) शुरू हो चुका है. जो आगे चलकर हालात और खराब हो सकती है. वहीं दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन, सेंटर फॉर चेस्ट सर्जरी डॉ. अरविंद कुमार ने भी आईएमए की इस बात पर सहमति जताई है.
कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लेकर डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि कुछ समय पहले से कम्युनिटी ट्रांसमिशन जारी है. अभी तक यह स्थानीय स्तर पर था, जैसे मुंबई का धारावी, दिल्ली के कई इलाके. लेकिन अब देश में कोरोना को लेकर कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है. जो वे इंडियन मेडिकल असोसिएशन की बात से सहमत हैं कि देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है. इससे लोगों को बचने की जरूरत है. यह भी पढ़े: IMA की चेतावनी, भारत में शुरू हो चुका है कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन, हालात और हो सकते हैं खराब
बता दें कि कोरोना वायरस के मामले पिछले हफ्ते 25 हजार से 28 हजार हर दिन पाए जा रहे थे. लेकिन पिछले दो दिन पहले करीब 30 हजार पाए जा रहे थे. लेकिन रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,000 नए मामले पाए गए. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,77,618 हो गई है. वहीं 543 मरीजों की मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,816 तक पहुंच गई है.