नई दिल्ली: देश कोरोना (COVID-19) के महाप्रकोप से जूझ रहा है. दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थिति बदतर होती जा रही है. दिल्ली के कई अस्पतालों में कोविड बेड, आईसीयू बेड और ऑक्सीजन की कमी है. कई बड़े शहरों में ऑक्सीजन की कमी ने सभी को डरा दिया है. दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन या तो खत्म होने की कगार पर है, या फिर कुछ ही घंटों का स्टॉक बचा है.
दिल्ली के सरोज अस्पताल के मुख्य कार्यकारी निदेशक डॉ पीके भारद्वाज ने कहा, देश और दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की बहुत कमी है, हमें ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है. हमारे पास कोरोना के जो मरीज आ रहे हैं उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है. अब हमारे पास सिर्फ एक घंटे का ऑक्सीजन बचा है.
दिल्ली को 700 टन/दिन ऑक्सीजन की आवश्यकता
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली पिछले कुछ दिनों से ऑक्सीजन संकट का सामना कर रही है. केंद्र सभी राज्यों के लिए ऑक्सीजन कोटा तय करता है. दिल्ली सरकार के अनुमान के अनुसार, हमें 700 टन/दिन की आवश्यकता है, केंद्र ने इसे पहले 378 टन तय किया था और इसे 480 टन तक बढ़ा दिया था. हमें और अधिक की आवश्यकता है, लेकिन इसके लिए हम उनके आभारी हैं.
लखनऊ में ऑक्सीजन की किल्लत
दिल्ली के जैसा ही हाल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का भी है, जहां लोगों को घंटों ऑक्सीजन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. लखनऊ में लोगों को घंटों तक इंतजार करने के बाद भी ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. लखनऊ के गढ़ी कनौरा स्थित औध ऑक्सीजन कंपनी के बाहर ऑक्सीजन के लिए काफी संख्या में लोग खड़े हैं.
न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी तस्वीर जारी की है. एक व्यक्ति ने ANI से बातचीत में कहा, ''सुबह 4-5 बजे से आया हूं. हर जगह पता कर चुका कहीं ऑक्सीजन नहीं मिला. कहा जा रहा है कि यहां ऑक्सीजन खत्म है. पिछले 2 दिनों से बहुत दिक्कत हो रही है.''
मुंबई में अलर्ट हुई BMC
ऑक्सीजन की कमी की समस्या मुंबई में भी देखी जा रही है. हर रोज हजारों नए मरीज आने के कारण अस्पतालों पर दबाव बढ़ रहा है और यहां भी ऑक्सीजन की कमी शुरू हो गई है. बीते दिन कई अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी की खबर सामने आई. कई अस्पतालों ने बताया कि उनके पास कुछ ही घंटों का ऑक्सीजन है, जिसके बाद BMC अलर्ट हो गई.













QuickLY