कोरोना से जंग: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- 4 मरीजों पर किया गया प्‍लाज्‍मा थेरेपी का ट्रायल, नतीजें उत्साहजनक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में 4 मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल किया गया, नतीजे उत्साहजनक रहे हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल और डॉ एस के सरीन (Photo Credit-ANI)

देश में जारी कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी को लेकर सीएम केजरीवाल शुक्रवार अहम जानकारी दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में 4 मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल किया गया, नतीजे उत्साहजनक रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कोरोना के चार मरीजों को मंगलवार को प्लाज्मा दिया गया था. इसमें से दो लोगों को जल्द छुट्टी मिल सकती है. बाकी दो मरीजों के सेहत में सुधार हो रहा है. उम्मीद है कि ये लोग जल्दी ही रिकवर होंगे.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले हफ्ते हमें केंद्र सरकार से इजाजत मिली थी कि जो कोरोना के सबसे सीरियस मरीज हैं उन पर प्लाज्मा थेरेपी करके देख सकते हैं कि इसके नतीजे क्या है? LNJP अस्पताल के मरीजों पर यह ट्रायल करने की इजाजत मिली थी. यहां पर भर्ती चार मरीजों पर ट्रायल करके देखा है. अभी तक के नतीजे उत्साहजनक हैं. यह भी देखें- Coronavirus in India: 24 घंटे में 1684 नए केस- देश में 23 हजार के पार पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या, अबतक 718 लोगों की मौत. 

प्‍लाज्‍मा थेरेपी से उम्मीद की किरण-

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक बार जब ट्रायल पूरा हो जाएगा, उसके बाद हम पूरी दिल्ली के सीरियस कोरोना मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी देने के लिए केंद्र से परमिशन मांगेंगे. उन्होंने कहा, अभी इस थेरेपी का दो तीन दिन और ट्रायल करेंगे. उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि इजाजत जल्द मिल जाएगी. इसके बाद दिल्ली के सभी अस्पतालों में कोरोना के सीरियस मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत कर दी जाएगी.

केजरीवाल ने कहा कि और फिर केंद्र सरकार से पूरी दिल्ली के लिए इजाजत मांगेंगे. अभी ये इनीशियल नतीजे है, लेकिन काफी उत्साहवर्धक हैं. उन्होंने कहा कि इस सब में सबसे अहम रोल डोनर का है. जो ठीक हो गया है और अब उसके प्लाज्मा का इस्तेमाल हो सकता है.

सीएम केजरीवाल ने कहा, ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि हमें करोना का इलाज मिल गया, लेकिन इससे उम्मीद की किरण नजर आ रही है. यह खबर उत्साहवर्धक है. सीएम ने अपील करते हुए कहा कि जो ठीक हो कर गए हैं वो दूसरों की जान बचा सकते हैं. सीएम ने कहा, हाथ जोड़ कर विनती है कि अपना प्लाज्मा डोनेट करें. हम आपके आने जाने का पूरा प्रबंध करेंगे.

Share Now

\