भारत में कोविड-19 आंकड़े 85 लाख के पार, 45 हजार से अधिक नए मामले

भारत (India) में कोरोनावायरस मामलों की संख्या ने रविवार को 85 लाख का आंकड़ा पार कर लिया. देश में बीते 24 घंटे में 45,674 नए मामले और संक्रमण से 559 मौतें दर्ज की गईं. यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली है.

कोरोना की जांच (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 8 नवंबर: भारत में कोरोनावायरस मामलों की संख्या ने रविवार को 85 लाख का आंकड़ा पार कर लिया. देश में बीते 24 घंटे में 45,674 नए मामले और संक्रमण से 559 मौतें दर्ज की गईं. यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण की कुल संख्या 85,07,754 हो गई, वहीं मृत्यु संख्या 1,26,121 तक पहुंच गई. भारत में सक्रिय मामले अब 5,12,665 हो गए हैं, जबकि अब तक कुल 78,68,968 लोग इससे उबर चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 49,082 अधिक रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. देश में रिकवरी दर 92.49 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) (आईसीएमआर) (ICMR) ने शनिवार को एक ही दिन में 11,13,209 अधिक नमूनों का परीक्षण किया, जिनके साथ अब तक कुल 11,65,42,304 नमूनों की जांच हो चुकी हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) 17,14,273 मामलों के साथ सबसे खराब स्थिति वाला भारतीय राज्य बना हुआ है. राज्य के कुल आंकड़ों में 45,115 मौतें भी शामिल हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), कर्नाटक (Karnataka), तमिलनाडु (Tamil Nadu), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और दिल्ली (Delhi) है.

यह भी पढ़े: Coronavirus Update in India: भारत में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार पड़ी धीमी, पिछले 24 घंटों 47,638 नए COVID19 मामले दर्ज; एक दिन में 670 मरीजों की हुई मौत.

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को नए कोरोनावायरस मामलों में मामूली गिरावट देखी गई. राजधानी में बीते दिन और 6,953 नए संक्रमण दर्ज हुए, जिससे इनकी कुल संख्या 4,30,784 हो गई. वहीं शुक्रवार को राजधानी में 7,178 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो कि महामारी के बाद से एक दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले थे. दिल्ली में पिछले पांच दिनों से रोजाना 6,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 6,338 अधिक मरीज ठीक हुए हैं, जबकि और 79 मौतें दर्ज की गई हैं. दिल्ली में अब तक 3,83,614 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 40,258 मामले सक्रिय हैं, और अब तक 6,912 मौतें दर्ज की गई हैं. यहां मृत्यु 0.85 प्रतिशत है.

Share Now

\