कोविड-19 का डर: अहमदाबाद के म्युनिसिपल कमिश्नर विजय नेहरा कोरोना मरीज के संपर्क में आने के बाद 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन
विजय नेहरा 14 दिनों के लिए खुद को क्वारंटाइन हो रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने अपने अधिकारी ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि 14 दिनों के लिए खुद को क्वारंटाइन हो रहे हैं. क्वयोंकि वह दो पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आ गए थे, जिसके बाद उन्होंने फैसला किया कि अब किसी से 14 नहीं मिलेंगे.
गांधीनगर: अहमदाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर विजय नेहरा (Vijay Nehra) कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद उन्होंने अपने को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर लिया है. क्वारंटाइन होने से पहले उन्होंने गुजरात मैरीटाइम बोर्ड के वाइस चेयरमैन और सीईओ मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को अपना प्रभार दिया गया है. उनका क्वारंटाइन समाप्त होने तक सभी जिम्मेदारी मुकेश ही देखेंगे. बता दें कि दूसर अन्य राज्यों की तरह गुजरात भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं
विजय नेहरा 14 दिनों के लिए खुद को क्वारंटाइन हो रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने अपने अधिकारी ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि 14 दिनों के लिए खुद को क्वारंटाइन हो रहे हैं. क्योंकि वह कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आ गए थे, जिसके बाद उन्होंने फैसला किया कि अब किसी से 14 नहीं मिलेंगे. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से संक्रमित गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बदरुद्दीन शेख का निधन, सदमे में पार्टी
विजय नेहरा ने का ट्वीट:
गुजरात में इसके पहले नेताओं में कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने अपने को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर लिया था. वहीं गुजरात में ही कांग्रेस पार्षद बदरुद्दीन शेख कोविड-19 से पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले हफ्ते उन्होंने दम तोड़ दिया.