COVID-19: चीन सहित दक्षिण पूर्व एशिया में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से भारत हुआ अलर्ट, केंद्र ने राज्यों को दी चौकन्ना रहने की हिदायत
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर कोरोना को लेकर पांच-स्तरीय रणनीति यानी टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड-19 उचित व्यवहार का पालन करने पर जोर दिया.
चीन सहित दक्षिण पूर्व एशिया में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को चौकन्ना रहने की हिदायत दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर कोरोना को लेकर पांच-स्तरीय रणनीति यानी टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड-19 उचित व्यवहार का पालन करने पर जोर दिया. New COVID Variant: इजरायल में मिला कोरोना का नया वेरिएंट, जानें कितना है खतरनाक? क्या हैं लक्षण.
चीन और दक्षिण पूर्व एशिया के साथ-साथ यूरोप के कुछ देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार सावधान हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि किसी प्रदेश का शासन-प्रशासन यह सोचकर लापरवाह न हो जाए कि अब कोराना समाप्त हो गया है. स्वास्थ्य सचिव अपनी चिट्ठी में सभी को सावधान रहते हुए पांच उपायों पर अमल करने के लिए कहा है.
इससे पहले बुधवार को दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने उच्चस्तरीय बैठक की. चीन, सिंगापुर, हांगकांग, वियतनाम और कुछ यूरोपीय देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ये मीटिंग की. मनसुख मंडाविया ने बैठक में सतर्कता, आक्रामक जीनोम सीक्वेंसिंग और गहन निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान डॉ. मनसुख मंडाविया ने 27 मार्च से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों की बहाली की भी समीक्षा की.
भारत में घट रहे कोरोना के मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शुक्रवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,528 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 149 लोगों की मौत हुई. राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 29 हजार, 181 सक्रिय मामले ही बचे हैं. रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह केवल 0.40 फीसदी रह गई है.
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 148 नए केस सामने आए वहीं 157 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं. राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 610 है.