COVID-19: तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वेरिएंट, देश में JN.1 के 63 मरीज, एक्टिव केस 4 हजार पार

कोरोना वायरस एक बार फिर भारत सहित दुनियाभर में अपने पैर पसार रहा है. देश में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. देश में अबतक JN.1 COVID वेरिएंट के 63 मामले सामने आ चुके हैं.

Representative Image | PTI

नई दिल्ली: कोरोना वायरस एक बार फिर भारत सहित दुनियाभर में अपने पैर पसार रहा है. देश में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. देश में अबतक JN.1 COVID वेरिएंट के 63 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें सबसे अधिक मामले गोवा से आए हैं. गोवा में इस वेरिएंट के 34 केस सामने आए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र से 9, कर्नाटक से 8, केरल से 6, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 मामले सामने आए हैं. देश में इस समय कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर चार हजार के पार पहुंच गई है. COVID-19: कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच WHO ने देशों से निगरानी बढ़ाने को कहा.

कोरोना का यह नया सब-वेरिएंट JN.1 भारत में तेजी से फैल रहा है. देशभर में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को कोरोना के 656 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4,054 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में केरल में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,33,334 हो गई.

दुनियाभर में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन

हाल ही में भारत समेत दुनिया भर में कोविड के मामलों में फिर से मामूली बढ़ोतरी देखी जा रही है, और इसके पीछे सब वेरिएंट JN.1 जिम्मेदार बताया जा रहा है. JN.1 ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट है जो मजबूत इम्यूनिटी वालों को भी आसानी से संक्रमित कर सकता है. यह ओमिक्रॉन का ही एक वंशज है, हालांकि इसके कुछ अलग लक्षण और गतिविधियां देखी जा रही हैं.

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) ने इसे यूएस में सबसे तेजी से बढ़ने वाला वैरिएंट बताया है. विशेषज्ञों का कहना है कि हमें सतर्क रहने की आवश्यकता, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.

JN.1 क्या है?

JN.1 ओमिक्रॉन के BA.2.86 उप-रूप का विकसित रूप है. इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में Variant of Interest घोषित किया है. इसका मतलब है कि यह तेजी से फैल रहा है और इसके गुणों का पूरी तरह से अध्ययन करने की आवश्यकता है.

कितना संक्रामक है JN.1?

JN.1 पिछले उप-रूपों की तुलना में अधिक संक्रामक माना जा राजा है. इसकी कुछ खास म्यूटेशन इसे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को चकमा देने में मदद करती हैं.

क्या लक्षण हैं?

JN.1 के लक्षण आम तौर पर पिछले उप-रूपों से मिलते-जुलते हैं, जैसे कि बुखार, खांसी, गले में खराश, थकान आदि. हालांकि, कुछ रिपोर्टों में ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिनमें संक्रमित लोगों को भूख न लगना और लगातार जी मिचलाना जैसे लक्षण दिखे हैं.

Share Now

\