देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण खत्म करने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन लागू है. इसके बावजूद COVID-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 35 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार CISF के 35 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इनमें से 11 को मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात किया गया था, 11 जवान दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ ड्यूटी कर रहे थे, 3 दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात थे और 2 मुंबई बंदरगाह पर तैनात थे.
इसके अलावा बीएसएफ (Border Security Force) के 30 और जवानों को कोरोना पॉजिटिव (Corona Virus Positive) पाया गया. त्रिपुरा में बीएसएफ के 24 जवानों और दिल्ली में 6 जवानों को गुरुवार को कोरोना (COVID-19) संक्रमित पाया गया है. इन सबका इलाज AIIMS, झज्जर और अगरतला में जी.बी. पंत अस्पताल में चल रहा है. अपने राज्य में कोरोना की स्थिति देखने यहां क्लिक करें.
CISF के 35 जवान संक्रमित-
35 personnel of Central Industrial Security Force (CISF) have been tested positive for #COVID19 so far. Eleven of them were deployed in Mumbai airport, 11 were performing duty with Delhi Metro Rail Corporation, 3 were deployed at Delhi airport & 2 were at Mumbai port: CISF pic.twitter.com/vZGIIFD7DJ
— ANI (@ANI) May 8, 2020
देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 56 हजार पार कर गया है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56342 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3390 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 103 की मौत हुई. अब तक कुल 16540 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं.
रिकवरी रेट की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 29.35 फीसदी रिकवरी रेट है. देश में कोरोना वायरस से अब तक 1886 लोगों की मौत हो चुकी है और 16 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.