Covid-19: दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल के 2 डॉक्टर्स सहित 6 नर्सों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव

दिल्ली, लेडी हार्डिंग अस्पताल के 2 डॉक्टरों और 6 नर्सों का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. अस्पताल के अधिकारियों ने सभी 8 स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

कोरोना वायरस I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: AFP)

दिल्ली, लेडी हार्डिंग अस्पताल (Lady Hardinge hospital) के 2 डॉक्टरों और 6 नर्सों का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. अस्पताल के अधिकारियों ने सभी 8 स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है. उनके संपर्क्र में आने वाले सभी लोगों की ट्रेसिंग जारी है. अस्पताल के अधिकारी कंटेनमेंट प्लान के लिए बैठक कर रहे हैं. अस्पताल के अधिकारी ने यह जानकारी दी. इससे पहले दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भी एक डॉक्टर और दो नर्स कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं दिल्ली के ही डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दो डॉक्टरों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

ANI के एक अन्य ट्वीट के अनुसार दिल्ली,लेडी हार्डिंग अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सांस की बीमारी के इलाज के लिए लाए गए एक 10 महीने के बच्चे का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. पिता का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, मां की टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है. बाल चिकित्सा ICU को सेनिटाइज किया जा रहा है. यह भी पढ़ें- दिल्ली: लॉकडाउन में छलका महिला का दर्द, कहा- दिल की बीमारी से पीड़ित बेटी की दवा के लिए नहीं है पैसे, कामकाज बंद होने से बढ़ी दिक्कत. 

8 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव-

18 अप्रैल दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 186 नये मामले सामने आने के साथ यहां कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1900 के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 186 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1893 हो गए. साथ ही, एक संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़ कर 43 हो गई.

इससे पहले दिन में ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार को 2,274 सैम्पल्स में से केवल 67 सैम्पल जांच में पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले तक रोजाना 180 से 350 के बीच नए मामले सामने आ रहे थे, जो चिंता का विषय था.

Share Now

\