दिन भर सेल्फी लेने वाली पत्नी से पति ने मांगा तलाक, खाना नहीं देने का लगाया आरोप
आज कल स्मार्ट फोन का बुखार हर उम्र के लोगों पर चढ़ा हुआ है. बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े सभी दिन भर फोन पर लगे रहते हैं. लेकिन महिलाएं फोन में कुछ ज्यादा ही डूबी रहती हैं. वो सेल्फी को लेकर बहुत ज्यादा ऑब्सेस्ड रहती हैं. तब तक सेल्फी लेती हैं जब तक परफेक्ट न आ जाए...
आज कल स्मार्ट फोन का बुखार हर उम्र के लोगों पर चढ़ा हुआ है. बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े सभी दिन भर फोन पर लगे रहते हैं. लेकिन महिलाएं फोन में कुछ ज्यादा ही डूबी रहती हैं. वो सेल्फी को लेकर बहुत ज्यादा ऑब्सेस्ड रहती हैं और तब तक सेल्फी लेती हैं जब तक परफेक्ट न आ जाए. अगर सेल्फी अच्छी नहीं आती तो खराब सेल्फी को परफेक्ट करने में तीन घंटे लगाती हैं उसके बाद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं.
इन्हीं सब आदतों की वजह से एक पति अपनी पत्नी से बहुत परेशान है. स्मार्ट फोन की वजह से पति- पत्नी में झगड़े इतने बढ़ गए कि दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई. काउंसलिंग के दौरान पता चला कि झगड़े का मुख्य कारण स्मार्ट फोन है.
यह भी पढ़ें : महिला के लिए हाईवे पर भिड़े दो पति, पत्नी बॉयफ्रेंड के साथ हुई फरार...
भोपाल के फैमली कोर्ट में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें स्मार्टफोन की वजह से पति-पत्नी के बीच इतने झगड़े बढ़ गए कि दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद काउंसलिंग के आदेश दिए. इस दौरान पत्नी ने बताया कि उसके पति के पास स्मार्ट फोन है और उसे फीचर फोन दिया है. उसे घरवालों से बात करने नहीं देता. इस पर पति ने सफाई देते हुए कहा कि पत्नी अपने घर से स्मार्ट फोन लेकर आई थी और हर वक्त सेल्फी, व्हाट्सऐप और फेसबुक पर लगी रहती थी. इस वजह से कई बार पत्नी ने उसे खाना तक नहीं दिया. इसलिए परेशान होकर उसने पत्नी से स्मार्टफोन छीन लिया.
जिसके बाद दोनों के बीच समझौता हुआ. दोनों ने अपनी अपनी शर्ते रखीं. महिला को कोर्ट ने सारा काम खत्म कर लेने के बाद फोन को हाथ लगाने का आदेश दिया. समझौते के अनुसार पति ने भी पत्नी को नया स्मार्ट फोन खरीदकर दिया.