Coronavirus: लॉकडाउन के दौरान भी केरल में शराबियों को मिलेगी शराब, ये है शर्त
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश दिया है. इस दौरान केरल में शराब की दुकानें बंद होने के बाद विभिन्न क्षेत्रों से आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश दिया है. इस दौरान केरल (Kerala) में शराब की दुकानें बंद होने के बाद विभिन्न क्षेत्रों से आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कहा कि, 'आबकारी विभाग को डॉक्टरों की पर्ची के बाद लोगों को शराब देने का निर्देश दिया गया है.'
केरल सरकार ने आबकारी विभाग को ऐसे लोगों को नशामुक्ति केंद्रों में नि:शुल्क उपचार देने के लिए भी कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा सरकार शराब की ऑनलाइन बिक्री पर भी विचार कर रही है क्योंकि अचानक शराब न मिलने से सामाजिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं. बता दें कि राज्य में फिलहाल 200 से अधिक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है.
यह भी पढ़ें- Coronavirus: केरल में COVID-19 से पहली मौत, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 20 हुआ
गौरतलब हो कि देश में कोरोना वायरस के 1071 कन्फर्म केस हैं. जिसमें 941 सक्रिय मामले हैं और 31 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है, वहीं 99 लोग इस संक्रमण से उभर चुके हैं. वही कोरोना की वजह से अबतक पुरे विश्व में रिपोर्ट के मुताबिक 32,144 की मौत हुई है और 1,46,396 लोग ठीक हुए हैं, इटली में अब तक सबसे ज्यादा 10,023 मौतें हुई हैं.