कोरोना का कोहराम: दिल्ली में दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है COVID-19 मरीजों की तादात, 428 नए मामलों से साथ संक्रमितों की संख्या 5532 हुई
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में दोगुनी रफ्तार से बढ़ोत्तरी हुई है. गुरुवार को 428 नए सकारात्मक मामलों के साथ दिल्ली में कोविड-19 संक्रमितों की तादात बढ़कर 5532 हो गई है. कुल मरीजों में 12 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और अब तक 65 लोग इस संक्रमण के चलते काल के गाल में समा गए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ भारत में लड़ाई जारी है और इस घातक वायरस (Deadly Virus) के खिलाफ जंग जीतने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) व सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को सबसे कारगर हथियार माना जा रहा है. देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण (Lockdown 3.0) जारी है, बावजूद इसके कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम तो यह है कि देश के विभिन्न राज्यों से लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं और इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) से देश में सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, क्योंकि यहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद गुजरात (Gujarat) और दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस सबसे ज्यादा कोहराम मचा रहा है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में दोगुनी रफ्तार (Doubling Rate) से बढ़ोत्तरी हुई है. गुरुवार को 428 नए सकारात्मक मामलों के साथ दिल्ली में कोविड-19 संक्रमितों की तादात बढ़कर 5532 हो गई है. कुल मरीजों में 12 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और अब तक 65 लोग इस संक्रमण के चलते काल के गाल में समा गए हैं, जबकि 1542 मरीज इलाज के जरिए ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार, अब तक 1783 लोगों की मौत
दिल्ली में बढ़े कोरोना के मरीज
बता दें कि राजधानी दिल्ली के अधिकांश इलाके रेड जोन में हैं, ऐसे में यहां शराब की दुकानें भी खोल दी गई हैं, जिससे शराब की दुकानों के बाहर न सिर्फ लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं. दिल्ली में कोरोना के कोहराम का आलम तो यह है कि यहां पिछले 11 दिनों से संक्रमण के मामलों में दोगुनी रफ्तार से बढ़ोत्तरी हो रही है. यह भी पढ़ें: कोरोना से हाहाकार: दिल्ली में 206 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5104 हुई, अब तक 64 लोगों ने तोड़ा दम
बहरहाल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 50 हजार के आंकड़े को पार कर 52,952 तक पहुंच गई है. देश में रिपोर्ट किए गए कुल मामलों में 35,902 केस एक्टिव हैं, जबकि 15,266 लोग इलाज के जरिए ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से अब तक देश में 1783 लोगों की मौत हो चुकी है.