भारतीय सेना रविवार को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले योद्धाओं का सम्मान करने की तैयारी कर रही है. इसमें डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मचारियों, पुलिस, मीडिया और अन्य शामिल होंगे. भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कल पूरा देश भारतीय लड़ाकू विमान और ट्रांसपोर्ट विमानों द्वारा किए जाने वाले फ्लाईपास्ट का गवाह बनेगा. उन्होंने बताया कि वायुसेना ये विमान श्रीनगर से तिरुवनंतपुरम और डिब्रूगढ़ से कच्छ तक कवर करेंगे. इस दौरान भारतीय वायुसेना और नेवी के हेलिकॉप्टर कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों के ऊपर से गुजरेंगे और कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की बारिश करेंगे. इससे पहले खुद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने एलान किया है कि रविवार को तीनों सेना कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेगी.
बता दें कि कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वायुसेना का एक फ्लाई पास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम जाएगा, जबकि दूसरा डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच उड़ान भरेगा. इस फ्लाई पास्ट में ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल होंगे. इसके अलावा देश के सशस्त्र बल 3 मई को पुलिस का हौसला बढ़ाने के लिए नई दिल्ली स्थिति पुलिस मेमोरियल पर फूल चढ़ाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आर्मी हर कोविड अस्पतालों के पास बैंड परफॉर्मेंस देगी.
The helicopters from IAF (Indian Air Force ) & Indian Navy will fly over hospitals treating Corona patients in the cities and shower petals as a tribute to the efforts and sacrifice of Corona warriors: Colonel Aman Anand, PRO, Indian Army. #COVID19 https://t.co/fC8qv40EAt
— ANI (@ANI) May 2, 2020
पीएम मोदी ने भी सराहा
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि "मैं सीडीएस द्वारा आज की गई घोषणाओं का स्वागत करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना योद्धाओं के अद्म्य साहस के चलते इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ी है. इस दौरान मरीजों की देखभाल और उनका सफल इलाज किया है. जो अपने आप में बेहद खास हैं. पूरा देश इन कोरोना योद्धाओं और इनके परिवार के शौर्य की गुणगान करता है. इसके बाद पीएम मोदी ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि हमारी सेना ने देश को हमेशा सुरक्षित रखा है. अब हमारी सेना खुद बेहद खास अंदाज में धन्यवाद देने वाली है.