COVID-19 Vaccine: कोरोना की देसी वैक्सीन COVAXIN को 15 अगस्त को किया जा सकता है लॉन्च, ह्यूमन ट्रायल जल्द होगा शुरू

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अग्रणी वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) कोवैक्सीन (COVAXIN) 15 अगस्त को बाजार में उतारी जा सकती है.

वैक्सीन (Photo Credits: wikimedia commons)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अग्रणी वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) कोवैक्सीन (COVAXIN) 15 अगस्त को बाजार में उतारी जा सकती है. कोवैक्सीन का कुछ ही दिनों में ह्यूमन ट्रायल शुरू होने वाला है और अगर सब कुछ सही रहा तो यह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया जा सकता है.

कुछ मीडिया में दावा किया गया है कि 7 जुलाई से कोवैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू करने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने मंजूरी दी है. इसके बाद अगर ट्रायल उम्मीद के मुताबिक रहा तो, तो 15 अगस्त तक भारत की देसी कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में आने वाली पहली कोरोना वैक्सीन होगी. कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए आईसीएमआर कर रही भारत बायोटेक के साथ काम

हाल ही में भारत बायोटेक ने घोषणा की थी कि उसने आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी (एनआईवी) के साथ मिलकर कोविड-19 के लिए भारत के पहले वैक्सीन कैंडिडेट ‘कोवैक्सीन’ को सफलतापूर्वक विकसित कर लिया है. भारत में एक साल में कोविड-19 का टीका विकसित होने की उम्मीद कम : विशेषज्ञ

कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि सार्स-सीओवी-2 स्ट्रेन को पुणे स्थित एनआईवी में अलग किया गया और उसे भारत बायोटेक को ट्रांसफर किया गया. घरेलू, इनएक्टिवेटेड वैक्सीन को हैदराबाद के जीनोम वैली में स्थित भारत बायोटेक के बीएसएल-3 (बायो-सेफ्टी लेवल 3) हाई कंटेनमेंट फैसिलिटी में विकसित किया गया और विनिर्मित किया गया.

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने फेस 1 और फेस 2 ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने की अनुमति दी है. जिसके बाद कोवैक्सीन का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल इसी महीने पूरे देश में होगा.

इससे पहले भारत बायोटेक ने पोलियो, रेबीज, रोटावायरस, जापानी इनसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया और जिका वायरस के लिए घरेलू स्तर पर वैक्सीन तैयार किया है.  (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\