कोरोना वायरस का प्रकोप: उत्तर प्रदेश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों संख्या 431 हुई

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आम और खास तक अब एक-दूसरे को सहयोग दे रहे हैं. एक तरफ जहां सरकारी अधिकारी, डॉक्टर, मेडिकल टीम और पुलिस जुटी हुई है. वहीं आम जनता भी खुद को घरों में बंद कर लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रही है. कुछ लोग हैं जो इसकी अनदेखी कर रहे हैं लेकिन फिर सरकार उनसे अपने अंदाज में निपट रही है. लेकिन लगातार कोशिश के बाद भी परिणाम संतोषजनक नहीं आ रहे हैं. दरअसल कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में बढ़ रही है. अगर बात सबसे घनी आबादी वाले उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 21 नए मामलों के साथ 431 तक हो गई है. जिसमें 32 लोग ठीक हो गए हैं. वहीं 8671 लोगों को क्वारंटाइन और 459 अन्य लोग आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आम और खास तक अब एक-दूसरे को सहयोग दे रहे हैं. एक तरफ जहां सरकारी अधिकारी, डॉक्टर, मेडिकल टीम और पुलिस जुटी हुई है. वहीं आम जनता भी खुद को घरों में बंद कर लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रही है. कुछ लोग हैं जो इसकी अनदेखी कर रहे हैं लेकिन फिर सरकार उनसे अपने अंदाज में निपट रही है. लेकिन लगातार कोशिश के बाद भी परिणाम संतोषजनक नहीं आ रहे हैं. दरअसल कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में बढ़ रही है. अगर बात सबसे घनी आबादी वाले उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 21 नए मामलों के साथ 431 तक हो गई है. जिसमें 32 लोग ठीक हो गए हैं. वहीं 8671 लोगों को क्वारंटाइन और 459 अन्य लोग आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा रही है. यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया है कि लखनऊ में कुल 1,39,79,024गाड़ियों की चेकिंग की गई. इसमें से 31,00,000 गाड़ियों का चालान किया गया है और 20,287गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है.अब तक 5,87,00,000 रुपये चालान के रूप में जमा किया है. वहीं उत्तर प्रदेश की पुलिस अब हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्रों की ड्रोन से भी निगरानी कर रही है। लखनऊ पुलिस ने हॉटस्पॉट इलाकों में ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है.

ANI का ट्वीट:-

ANI का ट्वीट:-

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जिलों में सील किए गए हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों को सेक्टरों में बांटकर उनमें मजिस्ट्रेट तैनात करने के निर्देश दिए हैं. इसी के साथ नगर निकायों, पंचायत संस्थाओं, जल निगम, फायर ब्रिगेड तथा अन्य संस्थाओं के वाहनों से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन रूप से स्वच्छता व सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है.

Share Now

\