देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 16,922 नए केस आए सामने, 418 लोगों की मौत; संक्रमितों की संख्या 4,73,105 हुई

देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढती जा रही है. कोविड-19 से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. हालांकि कोरोना की वैक्सीन मार्केट में अब तक मौजूद नहीं है. भारत सहित पूरी दुनिया के लोग कोरोना वैक्सीन बनाने पर काम कर रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 से पीड़ित 16,922 नए केस सामने आए हैं.

कोरोना वायरस | (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढती जा रही है. कोविड-19 से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. हालांकि कोरोना की वैक्सीन मार्केट में अब तक मौजूद नहीं है. भारत सहित पूरी दुनिया के लोग कोरोना वैक्सीन बनाने पर काम कर रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 से पीड़ित 16,922 नए केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के गुरूवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 418 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,73,105 हो गई है. देश में फिलहाल कोविड-19 के 1 लाख 86 हजार 514 एक्टिव केस हैं. जबकि 2 लाख 71 हजार 697 लोग अस्पताल में इलाज कराकर कोरोना से जंग जीत चुके हैं. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 14 हजार 894 लोगों की मौत हुई है. अपने राज्य में कोरोना की ताजा स्थिति को जानने के लिए यहां क्लिक करें-

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र कोरोना को लेकर देश में टॉप पर बना हुआ है. राज्य में कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या 1 लाख 42 हजार 900 पहुंच गई है. अगर कोरोना के एक्टिव मरीजों की बात करें तो वह संख्या 62 हजार 369 है. इसके साथ ही 73 हजार 792 लोग इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. सूबे में कोरोना की चपेट में आने से 6,739 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Medicine Update: कोरोना की दवाइयों के दावों पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ की राय

ANI का ट्वीट-

वहीं राजधानी दिल्ली कोरोना मामले को लेकर दुसरे नंबर पर है. दिल्ली में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 70 हजार 390 हो गई है. कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह संख्या 26 हजार 588 है. साथ ही 41,437 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. जबकि कोरोना वायरस की चपेट में आने से 2,365 लोगों की जान चली गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\