कोरोना का कोहराम: पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,611 नए केस-140 की मौत, देश में मरीजों की तादात बढ़कर 1 लाख 6 हजार 750 हुई, अब तक 3,303 लोगों ने तोड़ा दम
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलो से इतना तो साफ हो गया है कि इससे जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. कोरोना के चलते ही केंद्र सरकार ने चौथी बार लॉकडाउन को बढ़ाया हुआ है. यह लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा। हालांकि इस लॉकडाउन में कई तरह की छूट केंद्र सरकार की तरफ से दी गई है.
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) के लगातार बढ़ते मामलो से इतना तो साफ हो गया है कि इससे जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. कोरोना के चलते ही केंद्र सरकार ने चौथी बार लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाया हुआ है. यह लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा. हालांकि इस लॉकडाउन में कई तरह की छूट केंद्र सरकार की तरफ से दी गई है. इसी बीच खबर है कि पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना के 5 हजार 611 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से 140 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की तरफ से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1 लाख 6 हजार 750 हो गई है. वहीं अब तक कोविड-19 की चपेट में आने से 3 हजार 303 लोगों की मौत हुई है. जबकि 42 हजार 298 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. देश में फिलहाल 61 हजार 149 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
बता दें कि कोरोना को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बरकरार है. राज्य में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 37 हजार 136 हो गई है. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से 1 हजार 325 लोगों की जान गई है. वहीं 9 हजार 639 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं जिन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है. यह भी पढ़े-मुंबई के घाटकोपर में लॉकडाउन का उल्लंघन, 'समोसा पार्टी' करने के आरोप में पुलिस ने सोसायटी के 2 लोगों को गिरफ्तार किया
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि कोरोना मामलो को लेकर तमिलनाडू दुसरे पायदान पर है. जहां कोरोना से संक्रमितों की संख्या 12 हजार 448 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के चलते 84 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 4 हजार 895 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. गुजरात में 12 हजार 140 लोग कोरोना की चपेट में हैं. साथ ही इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 719 लोगों की मौत हुई है. जबकि हजार 43 लोग इलाज के दौरान ठीक हुए हैं.