Coronavirus Updates: देश में 24 घंटे में सामने आए COVID-19 के 49,931 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 14,35,453 पहुंची; अब तक 32,771 की मौत
देश में कोरोना वायरस महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 की वैक्सीन अब तक मार्केट में नहीं आ पाई है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले भी बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के सर्वाधिक 49,931 मामले सामने आए हैं और 708 मौतें रिपोर्ट की गई हैं.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 की वैक्सीन अब तक मार्केट में नहीं आ पाई है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले भी बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के सर्वाधिक 49,931 मामले सामने आए हैं और 708 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health And Family Welfare) द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 14,35,453 हो गई है. देश में अब 4,85,114 सक्रिय मामले हैं. अच्छी खबर यह है कि 9,17,568 लोग कोरोना से जंग जीतकर ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना की चपेट में आने से 32,771 मौतें हुई हैं.
बता दें कि कोरोना का महाराष्ट्र में कहर जारी है. सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 75 हजार 799 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में अब 1 लाख 48 हजार 905 कोविड-19 के सक्रिय केस हैं. जबकि 2 लाख 13 हजार 238 लोग इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. अगर मरने वालों की बात करें तो यह संख्या 13 हजार 656 है. यह भी पढ़ें-Coronavirus: उत्तर कोरिया में मिला COVID-19 का पहला मरीज, कासॉन्ग के सीमावर्ती इलाकों को किया गया सील
ANI का ट्वीट-
वहीं कोरोना को लेकर महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु और दिल्ली का नंबर आता है. तमिलनाडु में कोरोना के कुल 2 लाख 13 हजार 723 मामले सामने आए हैं. जिसमें 53,703 कोरोना के एक्टिव केस हैं. साथ ही 1,56,526 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं. जबकि 3,494 लोगों की मौत हुई है.