Coronavirus Updates in India: पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के लिए 10 लाख से अधिक लोगों की टेस्टिंग हुई
देश में कोरोना वायरस का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 की चपेट में आने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. कोरोना की वैक्सीन जल्द आने की उम्मीद है. इसके साथ ही कोरोना के मद्देनजर देश में टेस्टिंग में बड़ी तेजी आई है. दरअसल टेस्टिंग बढाने की मांग लगातार उठती रही है. इसी बीच खबर है कि पिछले 24 घंटे के भीतर 10 लाख से अधिक कोरोना के लिए टेस्टिंग हुई है.
नई दिल्ली, 22 अगस्त. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. कोरोना की वैक्सीन जल्द आने की उम्मीद है. इसके साथ ही कोरोना के मद्देनजर देश में टेस्टिंग (Corona Testing) में बड़ी तेजी आई है. दरअसल टेस्टिंग बढाने की मांग लगातार उठती रही है. इसी बीच खबर है कि पिछले 24 घंटे के भीतर 10 लाख से अधिक कोरोना के लिए टेस्टिंग हुई है.
ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के लिए पिछले 24 घंटे के भीतर 10 लाख से अधिक टेस्टिंग हुई है. देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 29 लाख के पार चली गई है. शुक्रवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के 6 लाख 92 हजार 28 एक्टिव मामले हैं. अच्छी खबर यह है कि 21 लाख 58 हजार 947 लोग इस खतरनाक वायरस से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं. यह भी पढ़ें-Coronavirus in Haryana: हरियाणा में हर शनिवार और रविवार को एसेंशियल सर्विसेज को छोड़ सभी ऑफिस और दुकानें रहेंगी बंद
ANI का ट्वीट-
वहीं देश में कोरोना की चपेट में आने से 54 हजार 849 लोगों की अब तक जान चली गई है. कोरोना का महाराष्ट्र में कोहराम जारी है. सूबे में कोविड-19 के 1 लाख 62 हजार 806 सक्रिय मरीज हैं. जबकि 4 लाख 59 हजार 124 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. कोरोना के चलते 21 हजार 359 लोगों की मौत हुई है.