Coronavirus Updates in India: पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना की 9 लाख से अधिक टेस्टिंग हुई, देश में पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से कम
देश में कोरोना वायरस महामारी का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले भारत में 28 लाख के करीब पहुंच गए हैं. कोरोना की वैक्सीन अब तक बाजार में नहीं आई है. देश में कोरोना की टेस्टिंग में बड़ी तेजी आई है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के लिए 9 लाख से अधिक लोगों की टेस्टिंग हुई है.
नई दिल्ली, 20 अगस्त. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) से संक्रमित मामले भारत में 28 लाख के करीब पहुंच गए हैं. कोरोना की वैक्सीन अब तक बाजार में नहीं आई है. देश में कोरोना की टेस्टिंग में बड़ी तेजी आई है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के लिए 9 लाख से अधिक लोगों की टेस्टिंग हुई है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 9 लाख से ज़्यादा टेस्ट किए गए। पॉजिटिविटी रेट 8 प्रतिशत से कम है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in Uttar Pradesh: यूपी में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर 4,336 नए मामले आए सामने, सूबे में COVID-19 सक्रिय मरीजों की संख्या 50,242 पहुंची
ANI का ट्वीट-
वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 27 लाख 67 हजार 274 पहुंच गई है. इसके साथ ही देश में 6 लाख 76 हजार 514 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. अच्छी खबर यह है कि 20 लाख 37 हजार 871 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि कोविड-19 के शिकंजे में आने से 52 हजार 889 लोगों की मौत हुई है.