Coronavirus Updates: देश में कोरोना का कोहराम जारी, पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 49,310 केस आए सामने, संक्रमितों की संख्या 12,87,945 पहुंची; अब तक हुई 30,601 की मौत
कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 के मामलो में कमी आने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. इसी बीच भारत में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के सर्वाधिक 49,310 मामले सामने आए हैं और 740 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकडें के अनुसार देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 12,87,945 हो गई है. वहीं देश में कोरोना के 4,40,135 सक्रिय मामले हैं. जबकि 8,17,209 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. अगर देश में मरने वालों की बात करें तो यह संख्या 30,601 है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 के मामलो में कमी आने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. इसी बीच भारत में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के सर्वाधिक 49,310 मामले सामने आए हैं और 740 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा आज सुबह जारी आंकडें के अनुसार देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 12,87,945 हो गई है. वहीं देश में कोरोना के 4,40,135 सक्रिय मामले हैं. जबकि 8,17,209 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. अगर देश में मरने वालों की बात करें तो यह संख्या 30,601 है.
बता दें कि कोरोना का कहर महाराष्ट्र में जारी है. देश में कोरोना मामलो को लेकर महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. यहां कोविड-19 मरीजों की संख्या 3 लाख 47 हजार 502 पहुंच गई है. राज्य में 1,40,395 कोविड-19 के सक्रीय केस हैं. जबकि 1,94,253 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं. सूबे में कोरोना की चपेट में आने से 12,854 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़ें-कोरोना के कहर पर लगेगा अब विराम, साल के अंत तक तैयार हो जाएगी कोविड-19 वैक्सीन: फाइजर
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक कोरोना के मामले तमिलनाडु और दिल्ली से सामने आए हैं. तमिलनाडु में कोरोना के 1,92,964 मामले सामने आए हैं. जिसमें 52 हजार 939 कोरोना के एक्टिव केस हैं. जबकि 1,36,793 लोग इलाज के दौरान ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. सूबे में कोरोना की चपेट में आने से 3,232 लोगों की जान गई है.