देश में कोरोना का कहर जारी: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 6,535 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार के पार; अब तक 4,167 की गई जान

भारत में कोरोना का कोहराम कब थमेगा यह कहना मुश्किल है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी रोजाना तेजी देखने को मिल रही है. कोरोना के चलते ही केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाया हुआ है. अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6 हजार 535 नए केस सामने आए हैं और कोरोना के चलते 154 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली. भारत में कोरोना (Coronavirus in India) का कोहराम कब थमेगा यह कहना मुश्किल है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी रोजाना तेजी देखने को मिल रही है. कोरोना के चलते ही केंद्र सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाया हुआ है. लॉकडाउन के कारण आर्थिक मोर्चे पर देश को बहुत नुकसान झेलना पड़ा है यही कारण है कि इस बार थोड़ी छूट सरकार ने जरूर दी है. इसी कड़ी में कोरोना को लेकर  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने नए आंकड़े जारी किए हैं. जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6 हजार 535 नए केस सामने आए हैं और कोरोना के चलते 154 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार के पार चली गई है. भारत मे कोरोना वायरस: लाइव मैप देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार 380 पहुंच गई है. अब तक 4 हजार 167 लोगों की जान कोविड-19 की वजह से हुई है. साथ ही 60 हजार 491 लोग इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए हैं. देश में मौजूदा समय में कोरोना के 80 हजार 722 एक्टिव केस हैं. यह भी पढ़े-कोरोना संकट: दिल्ली सरकार ने घरेलू उड़ानों, ट्रेनों और अंतरराज्यीय बस यात्रा के लिए जारी की गाइडलाइन,यहां देखें डिटेल्स

ANI का ट्वीट-

वहीं कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में जारी है. राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 52 हजार 667 हो गई है. जबकि 1 हजार 695 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है. साथ ही 15 हजार 786 लोग अस्पताल में इलाज के बाद ठीक हुए हैं. कोरोना को लेकर दुसरे पायदान पर तमिलनाडु बरकरार है. जहां कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 17 हजार 82 हो गई है.

Share Now

\