Coronavirus Update: भारत में दर्ज हुए कोविड के करीब 29 हजार नए मामले, 61 फीसदी महाराष्ट्र से
में बुधवार को कोविड-19 के 28,903 नए मामले और 188 मौतें दर्ज हुईं हैं. इसके साथ ही 5 राज्यों में मामलों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ रही है.
नई दिल्ली, 17 मार्च : देश में बुधवार को कोविड-19 (COVID-19) के 28,903 नए मामले और 188 मौतें दर्ज हुईं हैं. इसके साथ ही 5 राज्यों में मामलों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ रही है. केवल महाराष्ट्र में ही एक दिन में 17,864 मामले सामने आए, जो कि देश में सामने आए कुल मामलों के 61.8 प्रतिशत हैं. महाराष्ट्र के बाद केरल में 1,970 और पंजाब में 1,463 नए मामले सामने आए हैं. देश में कुल मामलों के 71.10 फीसदी मामले 5 राज्यों - महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से हैं.
पिछले 24 घंटों में सामने आए मामलों की संख्या एक दिन पहले दर्ज हुए मामलों से 4,411 ज्यादा है. मंगलवार को देश में कोविड-19 के 24,492 मामले दर्ज हुए थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,14,38,734 और मरने वालों की संख्या 1,59,044 हो गई है. अभी देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,34,406 पर पहुंच गई है, जो एक दिन पहले से 10,974 अधिक है. वहीं एक दिन में 17,741 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद अब तक डिस्चार्ज हुए कुल लोगों की संख्या 1,10,45,284 हो गई है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Update: भारत में पिछले 24 घंटे में 28,903 नए मामले, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,38,734 हुई
देश में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ते देख केंद्र ने राज्यों से भी एहतियात बरतने के लिए कहा है. बता दें कि 16 जनवरी को सामूहिक टीकाकरण शुरू होने के बाद से अब तक देश में 3,50,64,536 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. इस बीच मंगलवार को एक ही दिन में 21 लाख से ज्यादा डोज दिए गए.