Coronavirus Update: कर्नाटक में कोरोना के नए मामले आए 50,000 से ज्यादा, 346 मौतें
कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

बेंगलुरु, 6 मई : कोविड की दूसरी लहर के तहत कर्नाटक (Karnataka) में बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बेंगलुरु में 23,106 सहित पूरे राज्य में 50,000 से ज्यादा नए मामले आए. कुल मामलों की संख्या 17,41,046 तक जा पहुंची.

इनमें 4,87,288 सक्रिय मामले शामिल हैं, जबकि और 26,841 मरीज डिस्चार्ज किए गए. ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 12,36,854 हो गई. यह भी पढ़ें : Coronavirus Update: दुनियाभर में कोरोना के 154.7 मिलियन मामले

बेंगलुरु में 161 सहित रिकॉर्ड राज्य में 346 कोविड के रोगियों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 16,884 हो गई और राजधानी शहर में मौतों का कुल आंकड़ा 7,006 हो गया.