कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश के भोपाल की एक दुकान में बिक रहे हैं पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं के चेहरे वाले मास्क

देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर थमने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना की इस लड़ाई में केंद्र सरकार के साथ सभी राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनने सहित सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील सरकार की तरफ से की जा रही है.

पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं के चेहरे वाले मास्क (Photo Credits-ANI Twitter)

भोपाल. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का कहर थमने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना की इस लड़ाई में केंद्र सरकार के साथ सभी राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए मास्क (Face Mask) पहनने सहित सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील सरकार की तरफ से की जा रही है. कोरोना संकट के बीच सभी राज्यों में मास्क का व्यवसाय बढ़ी तेजी से फैल रहा है. मेडिकल की दुकानों सहित तमाम जगहों पर मास्क की बिक्री की जा रही है.

बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य राजनेताओं के चेहरों वाले मास्क मार्केट में आ गए हैं. जिनकी बिक्री हो रही है. यह भी पढ़ें-कोरोना का कहर: 24 घंटे के भीतर सामने आए COVID-19 के 10,667 नए केस, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 343091 हुई- अब तक 9900 लोगों की हो चुकी है मौत

ANI का ट्वीट-

वहीं दुकानदार ने बताया कि मेरे पास कई तरह के मास्क हैं लेकिन जब मेरे पास मोदी जी का मास्क आया और मुझे इसका अच्छा रिस्पॉन्स मिला, तो मैंने इसी क्रम में अन्य राजनेताओं के मास्क बनवाए हैं. देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 3 लाख 43 हजार 91 हो गई है.देश में मौजूदा समय में कोरोना के 1 लाख 53 हजार 178 एक्टिव केस है.हालांकि अच्छी खबर यह है कि 1 लाख 80 हजार 12 इलाज के दौरान ठीक हुए हैं.

Share Now

\