कोरोना का कहर: 24 घंटे के भीतर सामने आए COVID-19 के 10,667 नए केस, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 343091 हुई- अब तक 9900 लोगों की हो चुकी है मौत
कोरोना वायरस | (Photo Credits: PTI)

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 343091 हो गई है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो देश के भीतर COVID-19 के कुल एक्टिव केस की संख्या 153178 है. वहीं 180012 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कुल 10,667 कोरोना के मरीज पाए गए हैं. वहीं 380 लोगों की मौत हुई है. इन्हीं ताजा आंकड़ो के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 9900 हो गई है. देश के अन्य राज्यों पर नजर डालें तो अब भी महाराष्ट्र सबसे अधिक मरीजों की संख्या के साथ अव्वल बना हुआ है. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 110744 है जिसमें 56049 डिस्चार्ज और 4128 मौतें शामिल हैं. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 2786 नए COVID-19 मामलों के साथ 178 मौतें दर्ज़ की गई हैं.

जबकि मुंबई में सोमवार के दिन 1066 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं और 58 मौतें हुईं हैं. इसी के साथ शहर में कुल कोरोना के मामलों की संख्या अब 59201 है. जिसमें से 30125 रिकवर हो चुके हैं जबकि 26828 सक्रिय मामले और 2248 मौतें शामिल हैं. वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे जानकारी देते हुए कहा है कि राज्य में एक दिन के भीतर 5071 कोरोना रोगियों को पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं उन्होंने बताया कि राज्य में रिकवरी रेट 47.2% है. इसी के साथ अब तक 56,049 मरीज रिकवर हुए हैं.

ANI का ट्वीट:- 

बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो वहां पर 24 घंटे के भीतर कोरोना से 73 मौतें और 1647 नए मामले सामने आए. इसी के साथ पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 42,829 है. मरने वालों की संख्या 1400 पर पहुंच गई है. वहीं तमिलनाडु में कुल मामलों की संख्या अब 46,504 है, जिसमें 25,344 डिस्चार्ज, 20,678 सक्रिय मामले और 479 मौतें शामिल हैं.

वहीं पश्चिम बंगाल में कुल मामलों की संख्या अब 11494 है, मरने वालों का आंकड़ा 485 पर है. जबकि राजस्थान में COVID-19 के मामलों की कुल संख्या अब 12981 है. जबकि मरने वालों की संख्या 301 है.