Coronavirus Update in India: पिछले 24 घंटे के भीतर देश में COVID-19 के 57,117 नए संक्रमित मामले आए सामनें, कुल संख्या 17 लाख के करीब पहुंची; अब तक 36,511 की हुई मौत

श और दुनिया में लगातार कोरोना वायरस महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 संक्रमण के कारण दुनियाभर में 6 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा आकड़ों अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 57,117 नए पॉजिटिव मामले सामनें आए हैं जबकि एक दिन 764 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है.

कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली, 1 अगस्त: देश और दुनिया में लगातार कोरोना वायरस महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 संक्रमण के कारण दुनियाभर में 6 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना वारयस तेजी से पांव पसार रहा है. कोरोना का कहर भारत में तेजी से फैल रहा है जिसके बाद यह दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा संक्रमित वाला देश बन चूका है. देश में दिन प्रतिदिन करीब 40-45 हजार से मामले आ रहे हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस के मामले 16 लाख के पार हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा आकड़ों अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 57,117 नए पॉजिटिव मामले सामनें आए हैं जबकि एक दिन 764 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है. भारत में कोविड-19 के कुल आकड़ें 16,95,988 तक पहुंच चुके हैं. वहीं 5,65,103 सक्रिय मामले अभी भी हैं. 10,94,374 लोगों का इलाज जारी है. अब तक देश में कुल 36,511 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Bakrid 2020: देश में आज मनाई जा रही है बकरीद, दिल्ली की जामा मस्जिद में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज; देखें तस्वीरें

वर्ल्डओमीटर के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत के मामले में भारत अब इटली से आगे निकल चुका है और पूरी दुनिया में 5वें नंबर पर पहुंच गया है. भारत में कोरोना वायरस से अबतक 35,786 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत से आगे अब चार देश हैं, जिनमें अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन और मैक्सिको है. अमेरिका में वैश्विक महामारी के कारण अब तक156,747 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ब्राजील में 92,568 और मैक्सिको में 46,000 लोगों की मौत हुई है.

विश्वभर में अब तक एक करोड़ 77 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामनें आ चुके हैं, जबकि 6 लाख 82 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि इस महामारी से अब तक एक करोड़ 11 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. लेकिन दुनियाभर में अभी भी 59 लाख 11 हजार एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है. वहीं 18 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है.

Share Now

\