आगरा (Agra) में दर्ज हो रहे कोविड-19 के नए मामलों की संख्या कुछ दिनों में 80 से कम हो गई है. पिछले हफ्ते यह संख्या लगभग 150 थी. पिछले 24 घंटों में शहर में कोरोनावायरस के 79 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संख्या 5,489 हो गई है. जिनमें से 4,438 लोग ठीक हो चुके हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रिकवरी दर 80.85 प्रतिशत और मृत्यु संख्या 123 है. पॉजिटिव मामलों में मृत्यु दर 2.24 प्रतिशत है.
अब तक कुल 1,80,351 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि रोजाना 2,200 से 2,500 नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है. शहर की एक वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ दिव्या प्रकाश ने तीन महीने तक कोरोना से जूझने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं एस.एन. मेडिकल कॉलेज के एक और वरिष्ठ चिकित्सक और तीन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का शनिवार को परीक्षण पॉजिटिव आया. यह भी पढ़े: Coronavirus Update in Agra: आगरा में कोरोना वायरस के 104 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 5,229
आगरा के नोडल अधिकारी ने लोगों को बिना मास्क के अपने घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी है. पुलिस को कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघनकर्ताओं पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.













QuickLY