बड़ी खबर: देश में कोरोना के मामलों की दर में 40% की गिरावट, 80 फीसदी मरीज भी हो रहे ठीक

देशभर में शुक्रवार शाम तक कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या 13,387 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 1007 नए कोरोना वायरस मामले मिले हैं और 23 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 1749 संक्रमित व्यक्तियों इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देशभर में शुक्रवार शाम तक कोविड-19 (COVID-19) के पुष्ट मामलों की संख्या 13,387 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 1007 नए कोरोना वायरस (Coronavirus) मामले मिले हैं और 23  लोगों की मौत हुई है. अब तक 1749 संक्रमित व्यक्तियों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि देश में लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मामलों में 40 फीसदी की गिरावट आई है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल 

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने बताया कि लॉकडाउन से पहले कोविड-19 मामलों की दोगुने होने की दर (Doubling Rate) लगभग 3 दिन थी. जबकि पिछले सात दिनों के आंकड़ों के अनुसार कोरोना मामलों की डबलिंग रेट 6.2 दिन हो गई है. 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तो डबलिंग रेट और भी कम है. भारत में 24 सैंपल टेस्ट करने पर मिलता है एक कोरोना संक्रमित मरीज, अमेरिका-जापान और इटली से हालात बेहतर

जिन 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डबलिंग रेट देश की डबलिंग से कम है उसमें केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, पुड्डुचेरी, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, TN, आंध्र प्रदेश, यूपी, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम और त्रिपुरा शामिल हैं. Coronavirus: दिल्ली पुलिस के SHO समेत 26 पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन में, कोरोना पॉजिटिव दो कांस्टेबल के संपर्क में आए थे सभी

देश में संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य और मौतों के बीच का अनुपात 80:20 है, जो कि अन्य कई देशों की तुलना में अधिक है. देश में कोरोना मरीजों की बढ़ने की रफ़्तार 15 मार्च से 31 मार्च के बीच औसत 2.1 था. जबकि 1 अप्रैल से औसत वृद्धि 1.2 हो गई है. वायरस के परीक्षण में बढ़ोतरी करने के बाद भी औसत वृद्धि कारक में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है.

Share Now

\